सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Ujjain Mahakal: Film actor Manoj Joshi visited Baba Mahakal in Ujjain

Ujjain Mahakal: फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने किए महाकाल के दर्शन, देश की समृद्धि के लिए की प्रार्थना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 31 Aug 2024 05:14 PM IST
सार

अभिनेता मनोज जोशी ने शनिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने श्रावण मास की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि वह महाकाल के अनन्य भक्त नहीं, लेकिन उनका दास जरूर हैं।

विज्ञापन
Ujjain Mahakal: Film actor Manoj Joshi visited Baba Mahakal in Ujjain
महाकाल दरबार पहुंचे अभिनेता मनोज जोशी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने शनिवार को उज्जैन महाकाल दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान के पूजन के बाद मीडिया से कहा कि बाबा महाकाल की महिमा का न तो कोई आदि है और न ही कोई अंत। उनकी महिमा के बारे में सभी जानते हैं। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में श्रावण मास एक अद्भुत व पवित्र माह माना जाता है। मैंने महाराष्ट्र में जन्म लिया और गुजरात में रह रहा हूं। हमारे यहां सोमवती अमावस्या पर इस पवित्र माह का समापन होगा। इसीलिए आज बाबा महाकाल के दर्शन करने धार्मिक नगरी उज्जैन आया हूं। मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त नहीं, लेकिन उनका दास जरूर हूं, क्योंकि जब भी मैं इंदौर आया तब-तब मैंने बाबा महाकाल के दर्शन जरूर किए। 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और संपूर्ण भारतवर्ष पर महाकाल के सुख समृद्धि का आशीर्वाद बना रहे। भारत विश्व गुरु बना रहे, ऐसी ही मंगल कामना मैंने बाबा महाकाल से की है। भारत सभी दृष्टि में आगे बढ़े कुछ ऐसी ही कामना मेरे दिल में भी है। 

कार्यक्रम के लिए आए थे इंदौर
फिल्म अभिनेता मनोज जोशी कई धारावाहिक के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उनके अभिनय को काफी सराहा जाता है। वे इंदौर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां से मंदिर पहुंचे और यहां बाबा महाकाल के दर्शन किया। 

60 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया 
मनोज जोशी हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। इन्होने अपना करियर मराठी थिएटर से आरम्भ किया था। साथ ही साथ इन्होंने अपना योग्यदान गुजराती एवं हिन्दी थिएटर में भी दिया। सन 1998 से अब तक इन्होंने 60 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया है, जिनमें अधिकतर हास्य अभिनय है। इन्होंने चाणक्य, एक महल हो सपनो का, राउ (मराथी), संग दिल, कभी सौतन कभी सहेली, चक्रवर्तीं अशोक सम्राट जैसे टीवी नाटक में भी अभिनय किया है। सिनेमा जगत में इन्होंने अपनी शुरुआत फ़िल्म सरफ़रोश से की। जिसमें इन्होंने SI बाजू की भूमिका निभाई। हंगामा, हलचल, धूम, भागम भाग, फिर हेरा फेरी, चुप चुप के, भूल भूलैया और बिल्लू बार्बर जैसी कई फ़िल्मों में इन्होने अपना अभिनय दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed