{"_id":"68985304d6c37e82d4019979","slug":"car-accident-near-takhatpur-on-umaria-tala-road-umaria-news-c-1-1-noi1225-3269749-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: उमरिया-ताला रोड पर तखतपुर के पास कार हादसा, पूर्व वित्तमंत्री की पुत्री और दामाद घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: उमरिया-ताला रोड पर तखतपुर के पास कार हादसा, पूर्व वित्तमंत्री की पुत्री और दामाद घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sun, 10 Aug 2025 05:51 PM IST
सार
उमरिया-ताला रोड पर तखतपुर के पास पूर्व वित्तमंत्री स्व. रामकिशोर शुक्ला की पुत्री अनीता पाण्डेय और दामाद विनय पाण्डेय की कार पलट गई। दोनों घायल हुए, लेकिन हालत स्थिर है। हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया गया। स्थानीय लोगों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पलटी हुई कार
विज्ञापन
विस्तार
जिले में रविवार सुबह एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है। उमरिया-ताला रोड पर स्थित ग्राम तखतपुर के पास यह दुर्घटना उस समय हुई, जब प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री स्वर्गीय पं. रामकिशोर शुक्ला की पुत्री अनीता पाण्डेय और उनके दामाद विनय पाण्डेय कार से ब्यौहारी जा रहे थे। हादसे में दोनों घायल हो गए, हालांकि उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, अनीता और विनय पाण्डेय रविवार सुबह जबलपुर से कार में ब्यौहारी की ओर जा रहे थे। तखतपुर के पास पहुंचते ही उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से किनारे जा पलटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति अधिक नहीं थी, लेकिन वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हो गई। पलटने के बाद कार में बैठे दोनों लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को सामान्य चोटें हैं और दोनों खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें- 'सबके बॉस तो हम हैं', ट्रंप का नाम लिए बिना राजनाथ ने कसा तंज; कहा- कुछ लोग भारत के विकास से खुश नहीं
हादसे की खबर फैलते ही जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चिंता का माहौल बन गया। पूर्व वित्तमंत्री पं. रामकिशोर शुक्ला का परिवार प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक रूप से सम्मानित माना जाता है। परिजनों और शुभचिंतकों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण फिलहाल वाहन का अनियंत्रित होना प्रतीत होता है। सड़क की स्थिति और वाहन की तकनीकी जांच भी की जाएगी, ताकि स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना कैसे हुई। वाहन को क्रेन की मदद से सड़क किनारे से हटाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उमरिया-ताला रोड पर तखतपुर के पास का यह इलाका अक्सर दुर्घटनाओं का गवाह बनता है। यहां सड़क किनारे की मिट्टी ढीली होने और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने की संभावना अधिक रहती है। इसी कारण वाहन चालकों को इस क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। फिलहाल, उपचार के बाद दोनों को आराम की सलाह दी गई है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर है और आवश्यक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चलाते समय सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

कमेंट
कमेंट X