सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Umaria News: Inter-district gang involved in cheating by showing fake gold busted, three arrested

Umaria News: नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Wed, 03 Sep 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से कई जिलों में सक्रिय रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि अन्य शिकार और सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

Umaria News: Inter-district gang involved in cheating by showing fake gold busted, three arrested
नकली सोना ठगी गिरोह का पर्दाफाश। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले की पाली पुलिस ने नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है। फरियादी संतराम सोनी, निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिकायत पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है।
loader
Trending Videos


थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने फरियादी को पहले असली सोने की टिकिया दिखाकर भरोसे में लिया। उसके बाद तय सौदे के अनुसार जैसे ही संतराम सोनी 4.50 लाख रुपये लेकर आरोपियों द्वारा बताए स्थान हाईवे पर पहुंचा, बदमाशों ने उसे नकली सोने की पोटली थमाई और फरार हो गए। सौभाग्य से फरियादी को जल्द ही धोखे का अहसास हो गया और उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


साइबर तकनीक से घेरा
सूचना मिलते ही पाली पुलिस हरकत में आई। साइबर तकनीक की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में न केवल 4.50 लाख रुपये नकद बरामद किए, बल्कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 19 टी 3295 को भी जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 26 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे में गिर सकता है 8 इंच पानी

गिरफ्तार और फरार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुद्धुलाल कोल, अबसलाल बहेलिया और एक अपचारी बालक के रूप में हुई है। वहीं, गिरोह का मुख्य आरोपी राजेश बहेलिया अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से नकली सोना दिखाकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था और कई जिलों में सक्रिय रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह ने और किन-किन लोगों को शिकार बनाया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से मास्टरमाइंड और उसके अन्य सहयोगियों तक भी पहुंच बनाई जा सकेगी।

पुलिस टीम का योगदान
एसडीओपी पाली एससी बोहित के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम की तत्परता और तकनीकी मदद से ही कुछ ही घंटों में गिरोह को पकड़ा जा सका। पाली पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई से न केवल फरियादी को न्याय मिला है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि ठगी और धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed