Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Uproar in Khandwa Hanuman ji's idol was installed by forcibly entering the house stone pelting on both sides
{"_id":"63e9cae60830de1fd304c2bd","slug":"uproar-in-khandwa-hanuman-ji-s-idol-was-installed-by-forcibly-entering-the-house-stone-pelting-on-both-sides-2023-02-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"खंडवा में बवाल: जबरन घर में घुसकर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापित, दोनों पक्षों में पथराव, सीएसपी समेत कई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खंडवा में बवाल: जबरन घर में घुसकर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापित, दोनों पक्षों में पथराव, सीएसपी समेत कई घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 13 Feb 2023 12:50 PM IST
मध्यप्रदेश के खंडवा में रविवार को एक दूसरे धर्म के व्यक्ति के घर पर जबरन हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर वहां पूजन करने पर विवाद गहरा गया। दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए, इस बीच पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की तो, मौके पर मौजूद दोनों ही पक्षों के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव का शिकार पुलिस भी हो गई। पत्थर लगने से सीएसपी और टीआई सहित कुछ पुलिस जवान घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस ने सभी मामलों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। फिलहाल माहौल शांत हो गया है। लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में बल की तैनाती कर दी है।
गैर हिन्दू के घर स्थापित की हनुमान जी की मूर्ति
खंडवा के दुबे कॉलोनी क्षेत्र के मुंशी चौक पर एक मकान में हनुमान जी की स्थापना और पूजन करने को लेकर विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों के युवक आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना की जानकारी लगते ही शहर के तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नगर पुलिस अधीक्षक को एक पत्थर लगा है। भारी पुलिस बल के साथ कलेक्टर और एसपी ने मोर्चा संभाला।
दरअसल दुबे कॉलोनी के मुंशी चौक के पास रहने वाले गणेश जाधव का मकान था। बताया जाता है कि गणेश की बहू ने अपना मकान शेख असगर को बेचा था। इस मकान की कुछ ही दिन पहले असगर ने रजिस्ट्री भी कराई है। लेकिन रविवार रात करीब 8:00 बजे इस मकान में पीछे के रास्ते से हिंदू नेता रवि आव्हाड और हिंदू समाज के कुछ युवक अंदर आ गए। उन्होंने यहां हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करते हुए आरती की। इस दौरान मकान मालिक असगर और समाज के लोगों ने वहां विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से पथराव हो गया।
पुलिस बल पर पथराव
घटना की जानकारी मिलने पर शहर के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव और एसडीएम अरविंद चौहान ने पुलिस बल के साथ मौके पर दोनों ही पक्षों के युवकों को खदेड़ा। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में एक पत्थर नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव के सर पर लगा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला।
मकान मालिक असगर ने बताया कि रवि अव्हाड नाम के युवक ने कुछ युवकों को साथ मेरे मकान में जबरन एक मूर्ति रख दी। हम लोग मकान में मौजूद नहीं थे, वह पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और मूर्ति अंदर रखकर पूजा पाठ करने लगे। हमने जब उन्हें समझाया दोनों ने नारेबाजी करके मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया। असगर ने बताया कि मैंने चार महीने पहले ही मकान खरीदा है, जिसकी मैंने पिछले महीने 18 तारीख को रजिस्ट्री करवाई है। लेकिन इन लोगों ने जबरन मेरे मकान में घुसकर इस तरह की हरकत की है,जिससे क्षेत्र की शांति बिगड़ी है।
इधर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कुछ धार्मिक अनुष्ठान किए गए थे। जिसको लेकर दोनों ही पक्ष के लोग एकत्रित हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर लगी भीड़ को खदेड़ते समय दोनों ही पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया। जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। इस पूरे घटनाक्रम में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति है और सुरक्षा के लिहाज से बल तैनात किया गया है। बता दें, इसी क्षेत्र में बार-बार इस तरह की वारदात हो रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि हो सकता है कि यहां जान बूझकर इस तरह से किया जा रहा हो, इसकी जड़ में जो भी होगा उसके खिलाफ हम एक्शन लेंगे। इन मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।