{"_id":"6332cfe9d00a646f97554f35","slug":"ather-energy-opens-first-dealership-in-kolkata-know-ather-450-plus-ather-450x-electric-scooters-range-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ather Electric Scooters: एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी मिलेंगे, जानें रेंज और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ather Electric Scooters: एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी मिलेंगे, जानें रेंज और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 27 Sep 2022 03:56 PM IST
विज्ञापन
Ather 450X Gen 3 Electric Scooter
- फोटो : Ather Energy
बेंगलुरु स्थिति इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy (एथर एनर्जी) ने कोलकाता में अपनी पहली डीलरशिप खोली है। यह कोलकाता में 51 शेक्सपियर सारणी में स्थित है। एथर इस नए स्टोर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 Plus और 450X की बिक्री करेगी। कोलकाता पश्चिम बंगाल का दूसरा शहर है जहां एथर ने अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। एथर धीरे-धीरे पूरे देश में लोकप्रियता हासिल कर रहा है। एथर ने बताया कि अगस्त 2022 में उन्होंने 6,410 यूनिट्स की बिक्री की है।
Trending Videos
Ather Energy Electric Scooter
- फोटो : Ather Energy
इसके अलावा एथर ने रांची, पुणे और चेन्नई में तीन नए एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। हाल ही में ईवी कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 50,000वें 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया था। केरल में 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एथर ने राज्य में ईवी ओईएम के लीडर के तौर में अपने पोजिशन को बरकरार रखा है। एथर फिलहाल दो स्कूटर 450 प्लस और 450एक्स बेचती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ather Electric Scooter
- फोटो : Ather Energy
Ather 450 Plus
Ather 450 Plus ई-स्कूटर में 2.6 kWh यूजेबल बैटरी के साथ आता है। जिसमें इको मोड में 85 किमी, राइड मोड में 70 किमी और स्पोर्ट मोड में 60 किमी की ट्रू रेंज मिलती है।
Ather 450 Plus ई-स्कूटर में 2.6 kWh यूजेबल बैटरी के साथ आता है। जिसमें इको मोड में 85 किमी, राइड मोड में 70 किमी और स्पोर्ट मोड में 60 किमी की ट्रू रेंज मिलती है।
Ather 450 electric scooter
- फोटो : Ather Energy
इसमें 5.4 kW के पीक पावर आउटपुट के साथ 22 Nm का अधिकतम टॉर्क आउटपुट मिलता है। 450 Plus 3.9 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है।
विज्ञापन
Ather 450X Gen3 Electric Scooter
- फोटो : Ather Energy
Ather 450X
450X ई-स्कूटर एक 3.24 kWh यूजेबर बैटरी पैक के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 105 किमी, राइड मोड में 85 किमी और स्पोर्ट मोड में 75 किमी की ट्रू रेंज देता है। 450X में एक अतिरिक्त Warp राइडिंग मोड भी मिलता है जिसमें 65 किमी की ट्रू रेंज मिलती है।
450X ई-स्कूटर एक 3.24 kWh यूजेबर बैटरी पैक के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 105 किमी, राइड मोड में 85 किमी और स्पोर्ट मोड में 75 किमी की ट्रू रेंज देता है। 450X में एक अतिरिक्त Warp राइडिंग मोड भी मिलता है जिसमें 65 किमी की ट्रू रेंज मिलती है।