{"_id":"5e9ef13909c3fd27142c6bed","slug":"hatchback-petrol-cars-in-india-with-best-mileage-top-fuel-efficient-cars-in-india-2020-best-economy-cars-in-india-2020-economical-cars-in-india-high-mileage-cars-in-india-petrol-maruti-celerio-wagon-r-renault-kwid-tata-tiago-hyundai-santro","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इन 5 हैचबैक कारों में कौन है सबसे बढ़िया, जानें कौन देती है सबसे ज्यादा माइलेज, कौन है सबसे सस्ती","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
इन 5 हैचबैक कारों में कौन है सबसे बढ़िया, जानें कौन देती है सबसे ज्यादा माइलेज, कौन है सबसे सस्ती
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 21 Apr 2020 06:42 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैचबैक सेगमेंट भारतीय कार बाजार में काफी अहम कार श्रेणी मानी जाती है। पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक हैचबैक सेगमेंट की कार खरीदते हैं। इस एंट्री लेवल सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की कार की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इसको सीधी टक्कर देती है दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की एंट्री लेवल कार। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की भी कार है। कौन सी कार सबसे अच्छी है। यहां इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए हम इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानेंगे।
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala
इन कारों में मुकाबला
भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में मारुति वैगनआर, ह्यूंदै सैंट्रो, टाटा टियागो, रेनो क्विड और मारुति सिलेरियो जैसी कारों में है। ये सभी कारें BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आती हैं। यहां जानेंगे इन पांच हैचबैक कारों में कौन है सबसे बढ़िया और किसमें मिलता है सबसे ज्यादा माइलेज।
भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में मारुति वैगनआर, ह्यूंदै सैंट्रो, टाटा टियागो, रेनो क्विड और मारुति सिलेरियो जैसी कारों में है। ये सभी कारें BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आती हैं। यहां जानेंगे इन पांच हैचबैक कारों में कौन है सबसे बढ़िया और किसमें मिलता है सबसे ज्यादा माइलेज।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Wagon R
Maruti Wagon R
Maruti Wagon R (मारुति वैगन-आर) 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। 1.0-लीटर इंजन 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन का माइलेज 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो का सीएनजी मॉडल 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Wagon R की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Wagon R (मारुति वैगन-आर) 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। 1.0-लीटर इंजन 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन का माइलेज 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो का सीएनजी मॉडल 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Wagon R की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Santro Car
- फोटो : PTI
Hyundai Santro
Hyundai India ने कुछ दिनों पहले अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Hyundai Santro को BS6 ईंधन मानक के अनुरूप लॉन्च किया है। इस श्रेणी की अन्य कारों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ह्यूंदै सैंट्रो BS6 में काफी बदलाव किए गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। Hyundai Santro BS6 में 1086 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5500 rpm पर 68 hp की पावर और 4500 rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, Santro BS6 का माइलेज में थोड़ी कमी आई है। Santro BS6 में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का का माइलेज मिलता है।
Hyundai India ने कुछ दिनों पहले अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Hyundai Santro को BS6 ईंधन मानक के अनुरूप लॉन्च किया है। इस श्रेणी की अन्य कारों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ह्यूंदै सैंट्रो BS6 में काफी बदलाव किए गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। Hyundai Santro BS6 में 1086 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5500 rpm पर 68 hp की पावर और 4500 rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, Santro BS6 का माइलेज में थोड़ी कमी आई है। Santro BS6 में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का का माइलेज मिलता है।
विज्ञापन
Tata Tiago Facelift
- फोटो : Tata Motors
Tata Tiago
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने Tata Tiago का Facelift वर्जन लॉन्च किया था। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कई बदलाव किए गए थे। अपडेटेड Tiago कार में पहले वाले मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। लेकिन अब यह BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ आता है। यह इंजन 84PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह कार 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Tata Tiago फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने Tata Tiago का Facelift वर्जन लॉन्च किया था। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कई बदलाव किए गए थे। अपडेटेड Tiago कार में पहले वाले मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। लेकिन अब यह BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ आता है। यह इंजन 84PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह कार 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Tata Tiago फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है।