इस साल जेनेवा मोटर शो ( 2019 Geneva Motor show ) में दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire से लेकर, दमदार एसयूवी और कई हैचबैक कारों को पेश किया गया। जिसमें स्कोडा की नई एंट्री-लेवल कामिक ( kamiq ) से लेकर और ऑल-न्यू टाटा अल्ट्रोज ( Altroz ) ने सभी का दिल जीता। पेश है एक नजर इस शो की कुछ चुनिंदा कारों पर.....
2019 Geneva Motor show में इन कारों ने उड़ाए सबके होश, देखें भारत में कब देंगी दस्तक
भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक 45X को 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया। टाटा इस कार से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री करेगा। इस कार को पहली बार 2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जिसके इस साल नवंबर तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
हैरियर की तरह ही Tata Altroz को भी IMPACT 2.0 डिजाइन थीम पर बनाया गया है। यही कारण है कि अल्ट्रोज हैचबैक और हैरियर एसयूवी के बीच डिजाइन में काफी समानताएँ देखने को मिलेंगी। भारतीय बाजार के लिए, अल्टोज को 1.5-लीटर डीजल मोटर के साथ टर्बोचार्ज्ड और गैर-टर्बोचार्ज्ड रूपों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।
इसके अलावा Tata Motors ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार कंसैप्ट से भी पर्दा हटाया, जिसने भारतीय बाजार में हलचल मचा दी। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की दूरी तय करेगी। टाटा मोटर्स की नई हैचबैक अल्ट्रोज ईवी AlfaARC (Agile Light Flexible Advanced) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। वहीं दिखने में यह अल्ट्रोज पेट्रोल जैसी ही होगी।
टाटा अपनी अल्ट्रोज ईवी को 2020 में लॉन्च करेगी, माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में बीएस-6 मानक लागू हो जाएंगे। जिसके बाद टाटा इसे लॉन्च करेगी। वहीं टाटा अल्ट्रोज के फीचर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमतें टाटा और महिन्द्रा की ईवी कारों से ज्यादा होगी। खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 15 लाख के आसपास होगी।
हैरियर के 7 सीटर वर्जन को लेकर जहां लोग अभी इंतजार ही कर रहे हैं, ऐसे में टाटा ने अपनी Buzzard को पेश करके एक बार फिर हलचल मचा दी है। हैरियर के मुकाबले यह कार 63 एमएम ज्यादा लम्बी होगी। इसके अलावा इस कार में कुछ आकर्षक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। उम्मीद है इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। Buzzard में हैरियर की ही तरह 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो हैरियर से ज्यादा पावर का होगा। बता दें, Buzzard का अधिकारिक नाम कंपनी लॉन्च के समय बदल सकती है।
महिंद्रा के स्वामित्व वाले Pininfarina ने जेनेवा में अपनी मोह लेने वाली हाइपरकार Battista को पहली बार लॉन्च किया। पिनिनफेरिना-बैज वाली इस कार को स्वूपिंग लाइनों और स्टाइल तत्वों के साथ एक अलग डिजाइन दिया गया है। इसके केबिन में ड्राइवर-केंद्रित डिजाइन है और स्टीयरिंग के आसपास तीन डिस्प्ले हैं जिनमें से एक वाहन की गतिशीलता को नियंत्रित करता है, एक इन-कार फंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए और तीसरी प्रदर्शित ड्राइविंग डेटा के लिए।