{"_id":"5d64d4048ebc3e014a6877f5","slug":"top-5-best-selling-scooters-in-july-2019-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये हैं भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच स्कूटर्स, जानें कौन है सबसे आगे","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
ये हैं भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच स्कूटर्स, जानें कौन है सबसे आगे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 27 Aug 2019 12:30 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
Best selling scooters July 2019
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
भारत में स्कूटर बाजार तेजी से बड़ा हो रहा है, टू-व्हीलर्स कंपनियां नए-नए मॉडल्स लॉन्च करने में लगी हुई हैं। अगर आप इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको पांच ऐसे स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी इस समय सबसे ज्याद डिमांड हैं। आइये बात करते हैं जुलाई 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच स्कूटर्स के बारे में और साथ ही नजर डालते हैं इनके फीचर्स पर।
Trending Videos
Honda Activa
2 of 6
Honda Activa
स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एक्टिवा लगातार पहले पायदान पर है। यह स्कूटर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। होंडा एक्टिवा की जुलाई 2019 में 2,43,604 यूनिट्स बिकी थीं। दिल्ली में इसकी कीमत 55,311 रुपये से शुरू होती है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 109.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8 बीएचपी की पावर 9NM का टॉर्क देता है। यह स्कूटर सेल्फ और किक स्टार्ट की सुविधा के साथ आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
TVS Jupiter
3 of 6
TVS Jupiter
- फोटो : Social
जुलाई महीने में 57,731 यूनिट्स बेच कर टीवीएस जूपिटर दूसरे पायदान पर रहा है। हांलाकि एक्टिवा के मुकाबले जूपिटर की यूनिट्स काफी कम बिकी हैं। Jupiter में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.88 केडब्ल्यू की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क है। TVS Jupiter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,945 रुपये से शुरू होती है।
Suzuki Access 125
4 of 6
Suzuki Access 125
- फोटो : Amar Ujala
125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है, कंपनी ने जुलाई महीने में इसकी 51,498 यूनिट्स बेची थीं जिससे यह तीसरे स्थान पर रहा। इसकी कीमत 55,977 रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो एक्सेस में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है।
विज्ञापन
Honda Dio
5 of 6
honda dio
- फोटो : Social
होंडा का Dio यूथ को टारगेट करता है। इसका डिजाइन बेहद स्टाइलिश है। जुलाई में इसकी 37,622 यूनिट्स बिकी थीं। जिससे यह चौथे पायदान पर रहा। होंडा ने डियो में 109cc का इंजन लगाया है जो 8bhp पावर और 8.91Nm टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Honda Dio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 53,218 रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।