{"_id":"5a05393f4f1c1bd0408b5b25","slug":"lamborghini-to-ferrari-here-are-5-fastest-police-supercars-from-around-the-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लेम्बोर्गिनी से लेकर फरारी तक, विदेशों में पुलिस को मिलती हैं ये तेज रफ्तार कार","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
लेम्बोर्गिनी से लेकर फरारी तक, विदेशों में पुलिस को मिलती हैं ये तेज रफ्तार कार
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Fri, 10 Nov 2017 11:04 AM IST
विज्ञापन
fastest police car
भारत में भले ही पुलिस वालों को अपाचे, पल्सर जैसी बाइक और इनोवा जैसी कारें दी जाती हों, लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पुलिसवालों के पास लेम्बोर्गिनी और फरारी जैसी सुपरकार होती है। इस मामले में दुबई की पुलिस सबसे आगे है। यहां हम ऐसे ही कुछ देशों के पुलिस वालों की सुपरकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Trending Videos
LAMBORGHINI HURACÁN, ITALY police
लेम्बोर्गिनी हुराकैन, इटली
इस कार की टॉप 190 mph (करीब 305 किमी प्रति घंटा) की है। कार में बंदूक होल्डर, वीडियो कैमरा और पुलिस रेडियो लगी है। पुलिस पेट्रोल ड्यूटी के अलावा इस कार का इस्तेमाल ब्लड और ऑर्गन अस्पताल ले जाने में भी किया जाता है। इसके अलावा इटली की पुलिस को लेम्बोर्गिनी गेलार्डो भी दी गई
इस कार की टॉप 190 mph (करीब 305 किमी प्रति घंटा) की है। कार में बंदूक होल्डर, वीडियो कैमरा और पुलिस रेडियो लगी है। पुलिस पेट्रोल ड्यूटी के अलावा इस कार का इस्तेमाल ब्लड और ऑर्गन अस्पताल ले जाने में भी किया जाता है। इसके अलावा इटली की पुलिस को लेम्बोर्गिनी गेलार्डो भी दी गई
विज्ञापन
विज्ञापन
VOLVO V90, SWEDEN police
वोल्वो 90, स्वीडन
इस कार की कीमत करीब 60-70 लाख रुपए है। कार की टॉप स्पीड 230 किमी. प्रति घंटा की है।
इस कार की कीमत करीब 60-70 लाख रुपए है। कार की टॉप स्पीड 230 किमी. प्रति घंटा की है।
LAMBORGHINI AVENTADOR, DUBAI police
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर, दुबई
700-होर्सपावर वाली इस कार की कीमत 4 लाख डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपए) है। इस कार की टॉप 217 mph (करीब 349 किमी प्रति घंटा) की है।
700-होर्सपावर वाली इस कार की कीमत 4 लाख डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपए) है। इस कार की टॉप 217 mph (करीब 349 किमी प्रति घंटा) की है।
विज्ञापन
LYKAN HYPERSPORT, ABU DHABI police
Lykan HyperSport, अबू धाबी
ऐसा लगता है कि संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में पुलिस की सुपरकारों को लेकर मुकाबला चल रहा है। अबू धाबी पुलिस को दी गई यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड मात्र 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 395kmph है। इसके अलावा दुबई पुलिस के पास फरारी FF, एस्टन मार्टिन, मर्सिडीज बेंज और बेंटले कांटिनेंटल GT जैसी कारें भी हैं।
ऐसा लगता है कि संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में पुलिस की सुपरकारों को लेकर मुकाबला चल रहा है। अबू धाबी पुलिस को दी गई यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड मात्र 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 395kmph है। इसके अलावा दुबई पुलिस के पास फरारी FF, एस्टन मार्टिन, मर्सिडीज बेंज और बेंटले कांटिनेंटल GT जैसी कारें भी हैं।