सब्सक्राइब करें

2017 में आने वाली हैं ये 10 सबसे बेहतरीन कार

टीम डिजिटल / अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 04 Jan 2017 03:59 PM IST
विज्ञापन
These 10 best car will come in 2017
भारतीय कार बाजार में कार निर्माता इस साल भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन कार का तोहफा लेकर आ रहे हैं। पिछले साल 2016 में 2000 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली कार पर दिल्ली में रोक लगा दी गई, जिसके कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर को दिक्कतों के सामना करना पड़ा।


वहीं नोटबंदी के दौरान भी कार निर्माताओं को परेशानी हुई। मगर इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नई और बेहतरीन कारों का तोहफा लेकर आ रही हैं। जानिए ऐसी 10 कारों के बारे में है जो 2017 में कार प्रेमियों को आकर्षित करेंगी।
 
Trending Videos
These 10 best car will come in 2017
इग्निस

Maruti Suzuki Ignis
मारुती सुजुकी कंपनी इस साल की शुरुआत में अपनी नई कार मारुती सुजुकी इग्निस लेकर आने वाली हैं। ये कार 13 जनवरी को लॉन्च की जायेगी। कंपनी ने पहली बार इस कार को 2016 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह कर मध्य वर्ग को देखते हुए बनाई गई है। कार की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही हैं। ये कार फिलहाल सुजुकी के नेक्सा शो रूम पर ही उपलब्ध होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
These 10 best car will come in 2017
बलेनो आरएस
Baleno RS
ग्राहकों की भारी मांग और पसंद को देखते हुए, मारुति सुजुकी इस साल अपनी बलेनो कार का नया मॉडल लेकर आने वाली हैं। बलेनो का नया मॉडल बलेनो आरएस के नाम से आयेगा। नई बलेनो पहले से ज्यादा शक्तिशाली इंजन के साथ एक नये लुक के साथ आयेगी।
खबरों की मानें तो बलेनो आरएस इस साल के फरवरी या मार्च में बाजार में उतरेगी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई जा रही हैं।
 
These 10 best car will come in 2017
नेक्सन
Tata Nexon
बाजार में एसयूवी की भारी मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स इस साल अपनी नई कार टाटा नेक्सन को लेकर आने वाली हैं। एक साल पहले 2016 के ऑटो एक्सो मेले में टाटा मोटर्स ने नेक्सन को पेश किया था।
1.5 लीटर डीजल क्षमता वाली इस कार को फोर्ड कंपनी की इकोस्पोर्ट एसयूवी कार की तरह बनाया गया हैं। कार निर्माताओं की माने तो 2017 के बीच में इस कार को बाजार में ग्राहकों के लिए बाजार में लाया जायेगा।
 
विज्ञापन
These 10 best car will come in 2017
हेक्सा
Tata Hexa 
टाटा मोटर्स इस साल अपनी एमपीवी कार को भी लेकर आने वाली हैं।  बताया जा रहा है टाटा हेक्सा को इसी महीने बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा जायेगा। खबरों की माने तो टाटा हेक्सा हो टाटा आरिया की जगह पर लाया जायेगा। इसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये होने की संभावना है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed