{"_id":"5a604f1f4f1c1b6d268b5132","slug":"top-5-unsucessful-car-in-india-ford-fusion-to-skoda-fabia","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये हैं वो कार जो नहीं कर पाई कमाल, आते ही हो गईं बाजार से गायब","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
ये हैं वो कार जो नहीं कर पाई कमाल, आते ही हो गईं बाजार से गायब
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 18 Jan 2018 01:09 PM IST
विज्ञापन
unsucessful car in India
बाजार में कई ऐसी कारें है जिन्होंने कंपनियों को ऊंचाई तक पहुंचा दिया। हालांकि ऐसे भी कई मॉडल्स रहे जो लोगों को आकर्षित करने में बिलकुल नाकाम रही है। आज हम ऐसी ही 5 कारों के बारे में बात करेंगे जो कमाल नहीं कर पाईं और बाजार से गायब हो गईं।
Trending Videos
Maruti Baleno Altura
Maruti Baleno Altura
यह कंपनी की पहली स्टेशन वैगन कार थी।
कार 1999-2007 तक बेची गई।
इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन था
इंजन 94 bhp की पावर और 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।
यह कंपनी की पहली स्टेशन वैगन कार थी।
कार 1999-2007 तक बेची गई।
इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन था
इंजन 94 bhp की पावर और 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ford Fusion
Ford Fusion
कार 2006–2010 तक बेची गई।
इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन था
पेट्रोल इंजन 101 bhp की पावर और डीजल इंजन 68 बीएचपी की पावर जेनरेट करता था।
कार की कीतम 6 से 8 लाख रुपए थी।
कार 2006–2010 तक बेची गई।
इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन था
पेट्रोल इंजन 101 bhp की पावर और डीजल इंजन 68 बीएचपी की पावर जेनरेट करता था।
कार की कीतम 6 से 8 लाख रुपए थी।
Skoda Fabia
Skoda Fabia
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार हिट रही, मगर भारत में फ्लॉप
इसकी बिक्री 2008–2013 तक की गई।
इसमें 1.2 व 1.4 लीटर पेट्रोल व 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार हिट रही, मगर भारत में फ्लॉप
इसकी बिक्री 2008–2013 तक की गई।
इसमें 1.2 व 1.4 लीटर पेट्रोल व 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया था।
विज्ञापन
Mahindra Quanto
Mahindra Quanto
2012 में लॉन्च हुई यह कार अभी भी बेची जा रही है।
कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया था।
इंजन 100 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
2012 में लॉन्च हुई यह कार अभी भी बेची जा रही है।
कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया था।
इंजन 100 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।