{"_id":"683b0eebd35766a94801ca1c","slug":"compact-suv-cng-cars-in-india-under-10-lakh-2025-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Compact CNG SUV: क्या आप एक किफायती कॉम्पैक्ट सीएनजी एसयूवी ढूंढ रहे हैं? ये हैं पांच विकल्प","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Compact CNG SUV: क्या आप एक किफायती कॉम्पैक्ट सीएनजी एसयूवी ढूंढ रहे हैं? ये हैं पांच विकल्प
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 31 May 2025 07:45 PM IST
सार
अगर आप रोजाना लंबा सफर करते हैं और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो सीएनजी एक अच्छा और किफायती विकल्प हो सकता है। अगर आप ऐसी एसयूवी ढूंढ रहे हैं जो कॉम्पैक्ट हो और सीएनजी पर चल सके, तो आप इन पांच विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
विज्ञापन
Nissan Magnite
- फोटो : Nissan Motor India
अगर आप रोजाना लंबा सफर करते हैं और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो सीएनजी एक अच्छा और किफायती विकल्प हो सकता है। सीएनजी न सिर्फ आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी थोड़ा बेहतर माना जाता है। अगर आप ऐसी एसयूवी ढूंढ रहे हैं जो कॉम्पैक्ट हो और सीएनजी पर चल सके, तो आप इन पांच विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन सभी सीएनजी एसयूवी कारों क कीमत 10 लाख रुपये से कम है।
Trending Videos
Nissan Magnite
- फोटो : Nissan Motor India
Nissan Magnite
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) इस लिस्ट में सबसे नया नाम है। अब ये एसयूवी एक रेट्रोफिट सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये रखी गई है। इसमें जो सीएनजी किट लगाई जाती है वो मोटोजेनम नाम की सरकारी मंजूरी प्राप्त थर्ड-पार्टी कंपनी द्वारा तैयार की गई है। इस किट पर आपको 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है।
इसे सिर्फ सरकारी अप्रूव्ड फिटमेंट सेंटर्स पर ही इंस्टॉल किया जाएगा। जिससे सेफ्टी और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। ये सीएनजी ऑप्शन 1.0 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें - Honda E-VO: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक E-VO लॉन्च, 170 किमी है रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) इस लिस्ट में सबसे नया नाम है। अब ये एसयूवी एक रेट्रोफिट सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये रखी गई है। इसमें जो सीएनजी किट लगाई जाती है वो मोटोजेनम नाम की सरकारी मंजूरी प्राप्त थर्ड-पार्टी कंपनी द्वारा तैयार की गई है। इस किट पर आपको 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है।
इसे सिर्फ सरकारी अप्रूव्ड फिटमेंट सेंटर्स पर ही इंस्टॉल किया जाएगा। जिससे सेफ्टी और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। ये सीएनजी ऑप्शन 1.0 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें - Honda E-VO: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक E-VO लॉन्च, 170 किमी है रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Punch SUV
- फोटो : Tata Motors
Tata Punch
टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय एसयूवी Punch (पंच) भी सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो सीएनजी पर चलते हुए 73.4 bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सीएनजी पर 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
सबसे खास बात ये है कि इसमें ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें दो छोटे सीएनजी टैंक होते हैं जो मिलाकर 60 लीटर की पानी के बराबर क्षमता देते हैं। इसकी वजह से सीएनजी वर्जन में भी 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इसमें एक सिंगल ईसीयू है जिससे पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। और ये सीधा सीएनजी मोड में स्टार्ट भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - 2025 KTM RC 200: 2025 केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगी नई TFT स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स
टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय एसयूवी Punch (पंच) भी सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो सीएनजी पर चलते हुए 73.4 bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सीएनजी पर 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
सबसे खास बात ये है कि इसमें ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें दो छोटे सीएनजी टैंक होते हैं जो मिलाकर 60 लीटर की पानी के बराबर क्षमता देते हैं। इसकी वजह से सीएनजी वर्जन में भी 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इसमें एक सिंगल ईसीयू है जिससे पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। और ये सीधा सीएनजी मोड में स्टार्ट भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - 2025 KTM RC 200: 2025 केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगी नई TFT स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स
Hyundai Exter
- फोटो : Hyundai
Hyundai Exter
ह्यूंदै की एंट्री-लेवल एसयूवी Exter (एक्सटर) भी सीएनजी ऑप्शन में आती है। इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड कप्पा इंजन है, जो सीएनजी मोड में 69 bhp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है। इसे भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
एक्सटर के दो सीएनजी वेरिएंट आते हैं - Hy-CNG और Hy-CNG Duo। Duo वेरिएंट में टाटा पंच की तरह ट्विन-सिलेंडर सेटअप दिया गया है जिससे बूट स्पेस ज्यादा मिल जाता है। दोनों वर्जन में फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर (पानी के बराबर) है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 300: नई 2025 कावासाकी निंजा 300 हुई लॉन्च, भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक
ह्यूंदै की एंट्री-लेवल एसयूवी Exter (एक्सटर) भी सीएनजी ऑप्शन में आती है। इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड कप्पा इंजन है, जो सीएनजी मोड में 69 bhp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है। इसे भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
एक्सटर के दो सीएनजी वेरिएंट आते हैं - Hy-CNG और Hy-CNG Duo। Duo वेरिएंट में टाटा पंच की तरह ट्विन-सिलेंडर सेटअप दिया गया है जिससे बूट स्पेस ज्यादा मिल जाता है। दोनों वर्जन में फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर (पानी के बराबर) है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 300: नई 2025 कावासाकी निंजा 300 हुई लॉन्च, भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक
विज्ञापन
Renault Kiger
- फोटो : Renault
Renault Kiger
Renault Kiger (रेनो काइगर) को हाल ही में सीएनजी ऑप्शन मिला है, जिसमें रेट्रोफिट किट करीब 80 हजार रुपये में इंस्टॉल की जा सकती है। यह किट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन पर काम करती है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी ने इस किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये जरूर बताया गया है कि इस पर तीन साल की वारंटी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda Gold Wing Tour: होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक का 50वां एनिवर्सरी मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
Renault Kiger (रेनो काइगर) को हाल ही में सीएनजी ऑप्शन मिला है, जिसमें रेट्रोफिट किट करीब 80 हजार रुपये में इंस्टॉल की जा सकती है। यह किट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन पर काम करती है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी ने इस किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये जरूर बताया गया है कि इस पर तीन साल की वारंटी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda Gold Wing Tour: होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक का 50वां एनिवर्सरी मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास