{"_id":"64f576503e2d0132550c7cc1","slug":"crpf-trains-450-drivers-to-drive-bullet-proof-vip-luxury-cars-for-vip-transportation-2023-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"G20 Summit: सीआरपीएफ के जवान चलाएंगे बुलेट-प्रूफ वीआईपी लग्जरी कारें, इन चुनिंदा 450 लोगों को दी गई ट्रेनिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
G20 Summit: सीआरपीएफ के जवान चलाएंगे बुलेट-प्रूफ वीआईपी लग्जरी कारें, इन चुनिंदा 450 लोगों को दी गई ट्रेनिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 04 Sep 2023 11:46 AM IST
विज्ञापन
crpf
- फोटो : Social Media
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले, सीआरपीएफ ने राजधानी क्षेत्र में वीआईपी लोगों को लाने-ले जाने के लिए 450 से ज्यादा ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा शाखा को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को ले जाने के लिए स्पेशल लेफ्ट-हैंड ड्राइव (बाएं तरफ से चलने वाली) और बुलेट-प्रूफ वाहनों को चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 41 शीर्ष विदेशी मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए दोनों बुलेट-प्रूफ और गैर-बुलेट-प्रूफ ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ह्यूंदै जेनेसिस कारों का एक बेड़ा किराए पर लिया गया है या खरीदा गया है।
Trending Videos
G20 Summit
- फोटो : अमर उजाला
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये गणमान्य व्यक्ति अगले हफ्ते दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 8 सितंबर, 2023 से भारत के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा, ये विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्राइवर प्रधानमंत्रियों और नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में उनके गंतव्यों तक ले जाएंगे, जैसे 'भारत मंडपम' के मुख्य बैठक स्थल और पांच सितारा होटल जहां गणमान्य व्यक्ति रुकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW 5 Series
- फोटो : BMW
सूत्रों ने कहा कि चूंकि वीवीआईपी को ले जाने के लिए 60 से ज्यादा लेफ्ट-हैंड ड्राइव वाहनों को विशेष रूप से इकट्ठा किया गया है, इसलिए सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा विंग ने इन कारों के लिए कुशल ड्राइवरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण लिया है, क्योंकि भारत में राइट-हैंड ड्राइव (दाएं तरफ से चलने वाली कार) चलाने का प्रोटोकॉल है।
भारी बुलेट-प्रूफ लग्जरी कारों को चलाने के लिए प्रशिक्षित करने के अलावा इन कर्मियों को लगभग एक महीने तक प्रशिक्षित करने के लिए जर्मनी से कुछ लेफ्ट-हैंड ड्राइव कारें मिलीं। चूँकि इन वाहनों को G20 शिखर सम्मेलन के लिए आयात किया जाता है, जर्मनी और दक्षिण कोरिया सहित इन्हें अपने मूल देश में ज्यादातर बाएं तरफ से चलाया जाता है।
भारी बुलेट-प्रूफ लग्जरी कारों को चलाने के लिए प्रशिक्षित करने के अलावा इन कर्मियों को लगभग एक महीने तक प्रशिक्षित करने के लिए जर्मनी से कुछ लेफ्ट-हैंड ड्राइव कारें मिलीं। चूँकि इन वाहनों को G20 शिखर सम्मेलन के लिए आयात किया जाता है, जर्मनी और दक्षिण कोरिया सहित इन्हें अपने मूल देश में ज्यादातर बाएं तरफ से चलाया जाता है।
CRPF Women Bikers
- फोटो : Amar Ujala
इससे पहले, सरकार ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया था कि उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान गणमान्य व्यक्तियों को ले जाने के लिए 450 ऑडी कारें खरीदी हैं। इसके बजाय, सरकार ने 2 दिनों के आयोजन के लिए विभिन्न कंपनियों से कारें लीज पर ली हैं और जी20 खत्म होते ही उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसके 3.25 लाख से ज्यादा कर्मी विभिन्न इंटरनल सिक्युरिटी ड्यूटी के लिए तैनात हैं। 6,000 से ज्यादा कर्मियों की क्षमता वाला इसका विशेष वीआईपी सुरक्षा विंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और गांधी परिवार - सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 149 उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की सुरक्षा करता है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसके 3.25 लाख से ज्यादा कर्मी विभिन्न इंटरनल सिक्युरिटी ड्यूटी के लिए तैनात हैं। 6,000 से ज्यादा कर्मियों की क्षमता वाला इसका विशेष वीआईपी सुरक्षा विंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और गांधी परिवार - सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 149 उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की सुरक्षा करता है।
विज्ञापन
सीआरपीएफ महिला जवान
- फोटो : Agency (File Photo)
फोर्स ने 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के दो दिनों और 8 सितंबर के एक पूर्ववर्ती दिन के दौरान वीआईपी को निकटतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए इन 450 ड्राइवरों सहित कुल 900 कर्मियों को तैनात किया है, जब विभिन्न देशों के प्रमुख राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचना शुरू करेंगे।
सीआरपीएफ के इस विशेष जी20 पूल में वे कर्मी शामिल हैं जो पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और आतंकवाद विरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में काम कर चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गणमान्य व्यक्तियों की पत्नियों की सुरक्षा एक अन्य अर्धसैनिक बल - सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के विशेष रूप से प्रशिक्षित पुरुष और महिला कमांडो द्वारा की जाएगी।
सीआरपीएफ के इस विशेष जी20 पूल में वे कर्मी शामिल हैं जो पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और आतंकवाद विरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में काम कर चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गणमान्य व्यक्तियों की पत्नियों की सुरक्षा एक अन्य अर्धसैनिक बल - सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के विशेष रूप से प्रशिक्षित पुरुष और महिला कमांडो द्वारा की जाएगी।