{"_id":"683b1a2706d6be6c180b4926","slug":"donald-trump-warns-entire-vehicles-says-build-entire-vehicles-and-parts-in-us-and-not-outside-2025-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"US Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप का सख्त संदेश- अमेरिका में ही बनें पूरी कार और उसके पार्ट्स, टेस्ला को भी चेतावनी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
US Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप का सख्त संदेश- अमेरिका में ही बनें पूरी कार और उसके पार्ट्स, टेस्ला को भी चेतावनी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 31 May 2025 08:33 PM IST
सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि देश में काम करने वाली सभी ऑटो कंपनियों को अब पूरी कार और उसके सभी पार्ट्स अमेरिका में ही बनाने होंगे। इसमें टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।
विज्ञापन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : एएनआई (फाइल)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि देश में काम करने वाली सभी ऑटो कंपनियों को अब पूरी कार और उसके सभी पार्ट्स अमेरिका में ही बनाने होंगे। इसमें टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। ट्रंप ने ये बयान शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया, जो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का व्हाइट हाउस में बतौर सीनियर एडवाइजर आखिरी दिन था।
Trending Videos
Donald Trump Elon Musk at White House, USA
- फोटो : X/@WhiteHouse
विदेश से पार्ट्स मंगवाना अब नहीं चलेगा
ट्रंप से जब पूछा गया कि टैरिफ (आयात शुल्क) की वजह से टेस्ला जैसी कंपनियों को नुकसान हो रहा है, जो अपने कुछ ऑटो पार्ट्स विदेशों से मंगवाती हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि अब ये सब बंद होना चाहिए। ट्रंप ने कहा, "एलन मस्क अब अपनी पूरी कार अमेरिका में बनाएंगे। लगभग वे ऐसा कर ही रहे हैं। और बाकी सभी मैन्युफैक्चरर्स को भी यही करना होगा - अपने सभी पार्ट्स यहीं बनाएं।"
यह भी पढ़ें - Tesla: भारत में लॉन्च से पहले टेस्ला दिल्ली और मुंबई में ड्राइवरों की कर रही है भर्ती, जानें इसकी वजह
ट्रंप से जब पूछा गया कि टैरिफ (आयात शुल्क) की वजह से टेस्ला जैसी कंपनियों को नुकसान हो रहा है, जो अपने कुछ ऑटो पार्ट्स विदेशों से मंगवाती हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि अब ये सब बंद होना चाहिए। ट्रंप ने कहा, "एलन मस्क अब अपनी पूरी कार अमेरिका में बनाएंगे। लगभग वे ऐसा कर ही रहे हैं। और बाकी सभी मैन्युफैक्चरर्स को भी यही करना होगा - अपने सभी पार्ट्स यहीं बनाएं।"
यह भी पढ़ें - Tesla: भारत में लॉन्च से पहले टेस्ला दिल्ली और मुंबई में ड्राइवरों की कर रही है भर्ती, जानें इसकी वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
Ford Car
- फोटो : Ford
"कनाडा, मैक्सिको, यूरोप से पार्ट्स लाना - अब बहुत हुआ"
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें पहले बहुत खलता था कि कोई पार्ट कनाडा में बन रहा है, कोई मैक्सिको में, कोई यूरोप में और फिर सबको जोड़कर कार बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, "कोई नहीं जानता था क्या हो रहा है। अब अगले एक साल में पूरा सिस्टम अमेरिका में होना चाहिए - यही हम चाहते हैं।"
यह भी पढ़ें - Honda E-VO: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक E-VO लॉन्च, 170 किमी है रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें पहले बहुत खलता था कि कोई पार्ट कनाडा में बन रहा है, कोई मैक्सिको में, कोई यूरोप में और फिर सबको जोड़कर कार बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, "कोई नहीं जानता था क्या हो रहा है। अब अगले एक साल में पूरा सिस्टम अमेरिका में होना चाहिए - यही हम चाहते हैं।"
यह भी पढ़ें - Honda E-VO: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक E-VO लॉन्च, 170 किमी है रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
2025 Aston Martin Vanquish
- फोटो : Aston Martin
25% इंपोर्ट टैक्स से मचा बवाल
ट्रंप प्रशासन ने इस साल विदेश से आने वाली गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। ऑटो इंडस्ट्री का कहना है कि इससे सप्लाई चेन बिगड़ जाएगी और कारों की कीमतें भी बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें - 2025 KTM RC 200: 2025 केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगी नई TFT स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स
ट्रंप प्रशासन ने इस साल विदेश से आने वाली गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। ऑटो इंडस्ट्री का कहना है कि इससे सप्लाई चेन बिगड़ जाएगी और कारों की कीमतें भी बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें - 2025 KTM RC 200: 2025 केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगी नई TFT स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
2025 Tesla Model Y
- फोटो : X/@Tesla
टेस्ला अमेरिका में बनाती है गाड़ियां, लेकिन...
हालांकि टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अमेरिका में ही बनाती है, लेकिन इसके कई जरूरी पुर्जे अभी भी बाहर से मंगवाए जाते हैं। ऐसे में ट्रंप की इस नई नीति से टेस्ला को भी अपने प्रोडक्शन मॉडल में बदलाव करना पड़ सकता है। टेस्ला की तरफ से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 300: नई 2025 कावासाकी निंजा 300 हुई लॉन्च, भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक
हालांकि टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अमेरिका में ही बनाती है, लेकिन इसके कई जरूरी पुर्जे अभी भी बाहर से मंगवाए जाते हैं। ऐसे में ट्रंप की इस नई नीति से टेस्ला को भी अपने प्रोडक्शन मॉडल में बदलाव करना पड़ सकता है। टेस्ला की तरफ से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 300: नई 2025 कावासाकी निंजा 300 हुई लॉन्च, भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक