{"_id":"683d62ea988a5f185b088c36","slug":"electric-two-and-three-wheeler-subsidy-completes-12-lakh-vehicles-out-of-25-lakh-vehicles-2025-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM E-Drive: सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का आखिरी मौका, अब बस इतने ही टू-व्हीलर्स पर मिलेगी सब्सिडी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
PM E-Drive: सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का आखिरी मौका, अब बस इतने ही टू-व्हीलर्स पर मिलेगी सब्सिडी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 02 Jun 2025 02:08 PM IST
सार
सरकार की PM E-Drive योजना के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर मिलने वाली सब्सिडी अब सीमित रह गई है। अब सिर्फ 12 लाख इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और 1.6 लाख 3-व्हीलर्स पर ही सब्सिडी मिलेगी। यह मौका जल्द खत्म हो सकता है।
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार PM E-Drive योजना चला रही है। यह योजना 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी और इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और ई-बस की बिक्री को प्रोत्साहन देना है। योजना के तहत सरकार ग्राहकों को सीधे सब्सिडी देती है ताकि EV को अपनाना आसान हो।
Trending Videos
2 of 5
बीजली से चलने वाली गाड़ी
- फोटो : Adobe Stock
हाल ही में भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारास्वामी ने जानकारी दी कि इस योजना का अब तक 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूरा हो चुका है। खासतौर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की बिक्री उम्मीद से बेहतर रही है, जिससे सब्सिडी पाने वाले वाहन जल्दी पूरे हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
PM E-Drive
- फोटो : Adobe Stock
PM E-Drive योजना के तहत कुल 25 लाख इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स पर सब्सिडी देने का टारगेट तय किया गया था। 30 मई 2025 तक इसमें से 11,98,707 यूनिट्स पहले ही बिक चुकी हैं। यानी अब केवल करीब 12 लाख यूनिट्स ही बची हैं, जिन पर सब्सिडी मिलेगी। यानी EV खरीदने का ये आखिरी मौका हो सकता है।
4 of 5
Electric Rickshaw
- फोटो : Lohia
इसी तरह 3-व्हीलर कैटेगरी में लगभग 3.2 लाख यूनिट्स पर सब्सिडी दी जानी है। इनमें से 1.55 लाख यूनिट पहले ही बिक चुकी हैं और अब सिर्फ 1.6 लाख यूनिट्स बची हैं जिन पर सरकारी सब्सिडी दी जाएगी। इससे साफ है कि आने वाले महीनों में मांग तेज होने पर ये संख्या जल्दी पूरी हो सकती है।
विज्ञापन
5 of 5
GreenCell Mobility secures Landmark Order of over 1,200 Electric Buses from CESL under PM E-Bus Sewa
- फोटो : GreenCell Mobility
योजना के तहत ई-बस को लेकर भी पहल की जा रही है। अभी तक देश के 5 शहरों ने ई-बस की मांग जताई है, जिसके जवाब में सरकार ने 10,900 ई-बस को मंजूरी दे दी है। योजना के अंतर्गत कुल 14,028 ई-बस पर सब्सिडी दी जाएगी, जिसके लिए 4,391 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।