सब्सक्राइब करें

FADA: नवंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार 18.7 प्रतिशत फिसला, जानें किसकी कितनी रही बिक्री

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 10 Dec 2025 06:58 PM IST
सार

नवंबर 2025 में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में 18.70% की गिरावट आई, और कुल रिटेल बिक्री घटकर 1,16,982 यूनिट रह गया। फाडा डेटा से पता चलता है कि बड़े OEM पर बड़े पैमाने पर दबाव है, भले ही टीवीएस मोटर कंपनी इस महीने अकेली फायदे में रही।

विज्ञापन
Electric Two Wheeler Sales November 2025 FADA EV Sales Data
सिंपल एनर्जी वन - फोटो : Simple Energy
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) के ताजा खुदरा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया (E2W) (ई2डब्ल्यू) बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। कुल बिक्री महीने-दर-महीने आधार पर 18.70 प्रतिशत घटकर 1,16,982 यूनिट्स पर आ गई, जो अक्तूबर 2025 में 1,43,887 यूनिट्स थी। शुरुआती नवंबर तक त्योहारी मांग बनी रहने के बावजूद अधिकांश बड़े ओईएम के लिए यह महीना सुस्त रहा।


वार्षिक आधार पर भी प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा। नवंबर 2024 में बिके 1,19,998 यूनिट्स की तुलना में इस साल नवंबर में बिक्री 2.51 प्रतिशत कम रही। हालांकि, पूरे बाजार में दबाव के बावजूद अलग-अलग कंपनियों के प्रदर्शन में बड़ा अंतर देखने को मिला।

यह भी पढ़ें - Auto PLI: ऑटो पीएलआई योजना का दायरा बढ़ा, 82 कंपनियों को मंजूरी, अब तक ₹1,350 करोड़ की मदद दी गई
Trending Videos
Electric Two Wheeler Sales November 2025 FADA EV Sales Data
TVS iQube ST - फोटो : TVS Motor
सिकुड़ते बाजार में इस कंपनी को फायदा
टीवीएस मोटर कंपनी ने नवंबर 2025 में 30,347 यूनिट्स की बिक्री के साथ ई2डब्ल्यू सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह न सिर्फ महीने की सबसे ज्यादा बिक्री थी, बल्कि टीवीएस एकमात्र बड़ी पारंपरिक निर्माता रही, जिसने मासिक आधार पर 2.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। अक्तूबर में उसकी बिक्री 29,515 यूनिट्स थी। साल-दर-साल आधार पर भी टीवीएस ने 11.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसका श्रेय iQube, X और Orbiter जैसे मॉडलों की मजबूत मौजूदगी को जाता है।

यह भी पढ़ें - Auto Sales: दिवाली के बाद भी भारतीय वाहन बाजार की बनी हुई है रफ्तार, जानें क्या है वजह 
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Two Wheeler Sales November 2025 FADA EV Sales Data
Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter - फोटो : Chetak
बजाज ऑटो दूसरे पायदान पर फिसली
बजाज ऑटो नवंबर में 25,565 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, लेकिन कंपनी को शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। अक्तूबर की तुलना में उसकी बिक्री 18.18 प्रतिशत घटी, जबकि सालाना आधार पर गिरावट 3.23 प्रतिशत रही। चेतक पोर्टफोलियो अब भी बड़ी मात्रा में मांग बनाए हुए है। लेकिन लंबी तेजी के बाद बाजार का दबाव बजाज पर भी साफ दिखने लगा है।

यह भी पढ़ें - Ford-Renault: फोर्ड और रेनो की बड़ी साझेदारी, यूरोप के लिए बनाएंगे दो नई इलेक्ट्रिक कारें और कमर्शियल वाहन
Electric Two Wheeler Sales November 2025 FADA EV Sales Data
Ather Rizta - फोटो : Ather Energy
तीसरे नंबर पर Ather
बंगलूरू स्थित Ather Energy (एथर एनर्जी) ने 20,349 यूनिट्स के साथ तीसरा स्थान बरकरार रखा। हालांकि कंपनी को 27.59 प्रतिशत की मासिक गिरावट का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, सालाना आधार पर एथर की बिक्री 56.98 प्रतिशत बढ़ी, जो पिछले साल नवंबर की 12,963 यूनिट्स से काफी बेहतर है। 

यह भी पढ़ें - Petrol Ban: यूरोपीय पेट्रोल-डीजल प्रतिबंध पर कार कंपनियों की आखिरी कोशिश, क्या 2035 की समयसीमा टल सकती है? 
विज्ञापन
Electric Two Wheeler Sales November 2025 FADA EV Sales Data
Vida VX2 Electric Scooter - फोटो : Vida
Hero MotoCorp चौथे स्थान पर पहुंची
Hero MotoCorp ने नवंबर में 12,213 यूनिट की बिक्री के साथ ओला को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया। हालांकि मासिक आधार पर इसकी बिक्री 23.44 प्रतिशत घटी, लेकिन सालाना आधार पर कंपनी ने 66.12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की बढ़ती उपलब्धता ने इस प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें - EV Sales: नवंबर 2025 में भारत में विनफास्ट की ईवी बिक्री टेस्ला से छह गुना अधिक, फाडा के आंकड़ों से खुलासा
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed