{"_id":"681f586f975ed2dda002c0fa","slug":"harley-davidson-fat-boy-gray-ghost-motorcycle-launched-know-price-features-specifications-2025-05-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Harley-Davidson: 35 वर्ष और एक दिग्गज बाइक, हार्ले-डेविडसन ने लॉन्च की फैट बॉय ग्रे घोस्ट एडिशन, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Harley-Davidson: 35 वर्ष और एक दिग्गज बाइक, हार्ले-डेविडसन ने लॉन्च की फैट बॉय ग्रे घोस्ट एडिशन, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 10 May 2025 07:15 PM IST
सार
Harley-Davidson (हार्ले-डेविडसन) ने अपनी सबसे आइकॉनिक और दमदार क्रूजर बाइक Fat Boy (फैट बॉय) के 35 साल पूरे होने पर एक खास एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम Fat Boy Gray Ghost (फैट बॉय ग्रे घोस्ट) रखा है।
विज्ञापन
Harley-Davidson Fat Boy Gray Ghost
- फोटो : Harley-Davidson
Harley-Davidson (हार्ले-डेविडसन) ने अपनी सबसे आइकॉनिक और दमदार क्रूजर बाइक Fat Boy (फैट बॉय) के 35 साल पूरे होने पर एक खास एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम Fat Boy Gray Ghost (फैट बॉय ग्रे घोस्ट) रखा है। यह स्पेशल एडिशन हार्ले की आइकन कलेक्शन का हिस्सा है और इसे 1990 की फैट बॉय के क्लासिक सिल्वर और येलो कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। इस बाइक के जरिए कंपनी ने उस स्टाइल को ट्रिब्यूट दिया है जिसने फैट बॉय को एक ग्लोबल आइकन बना दिया था।
Trending Videos
Harley-Davidson Fat Boy Gray Ghost
- फोटो : Harley-Davidson
डिजाइन में पुरानी यादों की झलक
हार्ले-डेविडसन फैट बॉय ग्रे घोस्ट मोटरसाइकिल का लुक आज भी उतना ही दमदार है जितना 35 साल पहले था। जिसने इसे वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है। ये वही बाइक है जिसे हमने हॉलीवुड फिल्म 'टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे' में देखा था और तभी से ये बाइक एक "स्टाइल स्टेटमेंट" बन चुकी है। इस बार हार्ले-डेविडसन ने पहली बार पूरी बाइक पर फिजिकल वेपर डिपोजिशन (PVD) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जो इसे एकदम मिरर-जैसा चमकदार फिनिश देती है। बाइक के फेंडर, फ्यूल टैंक और 2-इन-1 एग्जॉस्ट इस मेटल लुक में नजर आते हैं। जो वास्तव में हमें टर्मिनेटर 2 के मेटल एंडोस्केलेटन टी-1000 कैरेक्टर की याद दिलाती है।
यह भी पढ़ें - Maxi Scooters: यामाहा एरोक्स और हीरो जूम की बढ़ी मुसीबत, टीवीएस ला रहा है नया एनटॉर्क 150 मैक्सी स्कूटर!
35 साल बाद भी, फैट बॉय की सड़क पर अपनी एक अलग पहचान है, जिसने इसे वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है, खास तौर पर हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे में। यह पहली बार है जब हार्ले-डेविडसन ने पूरी मोटरसाइकिल को फिजिकल वेपर डिपोजिशन (PVD) दिया है। यह काफी शानदार फिनिश है क्योंकि फेंडर, टैंक और 2-इन-1 एग्जॉस्ट को लिक्विड मेटल फिनिश मिलती है, जिसे कंपनी 'मिरर-लाइक फिनिश' कहती है, जो वास्तव में हमें टर्मिनेटर 2 के मेटल एंडोस्केलेटन टी-1000 कैरेक्टर की याद दिलाती है।
यह भी पढ़ें - Kia Carens: किआ कैरेंस एमपीवी के नौ वेरिएंट्स बंद, अब मिलेगा सिर्फ एक वर्जन, जानें कीमत और खास बातें
हार्ले-डेविडसन फैट बॉय ग्रे घोस्ट मोटरसाइकिल का लुक आज भी उतना ही दमदार है जितना 35 साल पहले था। जिसने इसे वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है। ये वही बाइक है जिसे हमने हॉलीवुड फिल्म 'टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे' में देखा था और तभी से ये बाइक एक "स्टाइल स्टेटमेंट" बन चुकी है। इस बार हार्ले-डेविडसन ने पहली बार पूरी बाइक पर फिजिकल वेपर डिपोजिशन (PVD) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जो इसे एकदम मिरर-जैसा चमकदार फिनिश देती है। बाइक के फेंडर, फ्यूल टैंक और 2-इन-1 एग्जॉस्ट इस मेटल लुक में नजर आते हैं। जो वास्तव में हमें टर्मिनेटर 2 के मेटल एंडोस्केलेटन टी-1000 कैरेक्टर की याद दिलाती है।
यह भी पढ़ें - Maxi Scooters: यामाहा एरोक्स और हीरो जूम की बढ़ी मुसीबत, टीवीएस ला रहा है नया एनटॉर्क 150 मैक्सी स्कूटर!
35 साल बाद भी, फैट बॉय की सड़क पर अपनी एक अलग पहचान है, जिसने इसे वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है, खास तौर पर हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे में। यह पहली बार है जब हार्ले-डेविडसन ने पूरी मोटरसाइकिल को फिजिकल वेपर डिपोजिशन (PVD) दिया है। यह काफी शानदार फिनिश है क्योंकि फेंडर, टैंक और 2-इन-1 एग्जॉस्ट को लिक्विड मेटल फिनिश मिलती है, जिसे कंपनी 'मिरर-लाइक फिनिश' कहती है, जो वास्तव में हमें टर्मिनेटर 2 के मेटल एंडोस्केलेटन टी-1000 कैरेक्टर की याद दिलाती है।
यह भी पढ़ें - Kia Carens: किआ कैरेंस एमपीवी के नौ वेरिएंट्स बंद, अब मिलेगा सिर्फ एक वर्जन, जानें कीमत और खास बातें
विज्ञापन
विज्ञापन
Harley-Davidson Fat Boy Gray Ghost
- फोटो : Harley-Davidson
कैसे हैं फीचर्स
भले ही ग्रे घोस्ट एक रेट्रो लुक वाली क्रूजर है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह पूरी तरह से मॉडर्न है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स - रोड, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ मल्टी-फंक्शनल डिजिटल डिस्प्ले भी है। जो ओडोमीटर, फ्यूल लेवल जैसे जरूरी आंकड़े दिखाता है। राइडर की सुविधा के लिए इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक समझौता, क्या JLR भारत में फिर से उत्पादन की बनाएगी योजना
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की बात करें तो, यह मोटरसाइकिल एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हांस्ड एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है।
यह भी पढ़ें - Car Price Hike: मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों की कीमत एक जून से बढ़ेगी, कीमतों में दो बार होगा इजाफा, जानें कितनी होगी महंगी
भले ही ग्रे घोस्ट एक रेट्रो लुक वाली क्रूजर है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह पूरी तरह से मॉडर्न है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स - रोड, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ मल्टी-फंक्शनल डिजिटल डिस्प्ले भी है। जो ओडोमीटर, फ्यूल लेवल जैसे जरूरी आंकड़े दिखाता है। राइडर की सुविधा के लिए इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक समझौता, क्या JLR भारत में फिर से उत्पादन की बनाएगी योजना
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की बात करें तो, यह मोटरसाइकिल एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हांस्ड एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है।
यह भी पढ़ें - Car Price Hike: मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों की कीमत एक जून से बढ़ेगी, कीमतों में दो बार होगा इजाफा, जानें कितनी होगी महंगी
Harley-Davidson Fat Boy Gray Ghost
- फोटो : Harley-Davidson
इंजन और परफॉर्मेंस
हार्ले-डेविडसन फैट बॉय ग्रे घोस्ट मोटरसाइकिल में 1917 सीसी मिल्वौकी-आठ 117 कस्टम इंजन मिलता है। यह इंजन 4,800 आरपीएम पर 101 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 165 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक में आगे की तरफ 49 एमएम मोटे फोर्क कवर्स हैं, जिन्हें 'बीयर कैन फोर्क' कहा जाता है। और पीछे 43 mm का मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
हार्ले-डेविडसन फैट बॉय ग्रे घोस्ट मोटरसाइकिल में 1917 सीसी मिल्वौकी-आठ 117 कस्टम इंजन मिलता है। यह इंजन 4,800 आरपीएम पर 101 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 165 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक में आगे की तरफ 49 एमएम मोटे फोर्क कवर्स हैं, जिन्हें 'बीयर कैन फोर्क' कहा जाता है। और पीछे 43 mm का मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
विज्ञापन
Harley-Davidson Fat Boy Gray Ghost
- फोटो : Harley-Davidson
कीमत और उपलब्धता
हार्ले-डेविडसन ने फैट बॉय ग्रे घोस्ट की कीमत 25,399 डॉलर (लगभग 22 लाख रुपये) रखी है। जो भारत में टैक्स और शुल्क जोड़ने के बाद और बढ़ सकती है। यह स्पेशल एडिशन दुनिया भर में हार्ले-डेविडसन के चाहने वालों के लिए किसी कलेक्टर्स आइटम से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें - Car Safety Features: आज की कारों में सेफ्टी पहले, ये फीचर्स बना रहे हैं सफर को ज्यादा सुरक्षित
यह भी पढ़ें - Airbike: ट्रैफिक की परेशानी में उड़ना ही है समाधान! वोलोनॉट एयरबाइक दे रही है उड़ने का नया इशारा
हार्ले-डेविडसन ने फैट बॉय ग्रे घोस्ट की कीमत 25,399 डॉलर (लगभग 22 लाख रुपये) रखी है। जो भारत में टैक्स और शुल्क जोड़ने के बाद और बढ़ सकती है। यह स्पेशल एडिशन दुनिया भर में हार्ले-डेविडसन के चाहने वालों के लिए किसी कलेक्टर्स आइटम से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें - Car Safety Features: आज की कारों में सेफ्टी पहले, ये फीचर्स बना रहे हैं सफर को ज्यादा सुरक्षित
यह भी पढ़ें - Airbike: ट्रैफिक की परेशानी में उड़ना ही है समाधान! वोलोनॉट एयरबाइक दे रही है उड़ने का नया इशारा