सब्सक्राइब करें

Hyundai Alcazar: ह्यूंदै अलकाजार के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, अब मिलेगा नया डीजल और पेट्रोल DCT ऑप्शन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 03 Jun 2025 06:41 PM IST
सार

Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी लोकप्रिय तीन-पंक्ति वाली एसयूवी Alcazar (अलकाजार) में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अब अलकाजार एसयूवी की रेंज में एक नया कॉरपोरेट वेरिएंट शामिल किया गया है, जो डीजल इंजन के साथ आता है।

विज्ञापन
Hyundai Alcazar SUV Gets New Diesel And Petrol Automatic Variants Know Price Features Specifications
Hyundai Alcazar - फोटो : Hyundai
Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी लोकप्रिय तीन-पंक्ति वाली एसयूवी Alcazar (अलकाजार) में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अब अलकाजार एसयूवी की रेंज में एक नया कॉरपोरेट वेरिएंट शामिल किया गया है, जो डीजल इंजन के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ कम रखी गई है। इसके अलावा ह्यूंदै ने अलकाजार के प्रेस्टिज वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी जोड़ दिया है। जिससे ज्यादा स्मूथ और परफॉर्मेंस-फोकस्ड ड्राइविंग मिल सके। 


यह भी पढ़ें - Tata Harrier EV: टाटा हैरियर ईवी हुई लॉन्च, अब मिलेगी AWD की ताकत, जानें कीमत और फीचर्स

 
Trending Videos
Hyundai Alcazar SUV Gets New Diesel And Petrol Automatic Variants Know Price Features Specifications
Hyundai Alcazar - फोटो : Hyundai
Hyundai Alcazar: नए वेरिएंट्स में ट्रांसमिशन के ऑप्शन
कॉर्पोरेट वेरिएंट को दो ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया गया है। पहला, 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और दूसरा 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन। इसके साथ ही ह्यूंदै ने कुछ समय पहले ही अलकाजार के लिए एक खास वायर्ड-टू-वायरलेस अडॉप्टर भी लॉन्च किया था, जिससे एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो अब बिना केबल के भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह फीचर प्रेस्टिज, प्लेटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट्स के साथ आता है, और अब इन नए वेरिएंट्स में भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Z900: 2025 कावासाकी Z900 मोटरसाइकिल भारत लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Alcazar SUV Gets New Diesel And Petrol Automatic Variants Know Price Features Specifications
Hyundai Alcazar - फोटो : Hyundai
Hyundai Alcazar: कॉरपोरेट और प्रेस्टिज वेरिएंट्स में क्या मिलेगा?
बात करें नए Corporate और Prestige वेरिएंट्स की खूबियों की, तो इनमें बाहर की तरफ 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, क्वाड बीम LED हेडलैम्प्स, और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह वेरिएंट्स काफी बेहतर हैं क्योंकि इनमें 6 एयरबैग्स, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, और VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कंफर्ट और टेक्नोलॉजी की बात करें तो अलकाजार इन वेरिएंट्स में काफी फीचर्स दे रही है जैसे कि ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट रो में वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट, और ह्यूंदै ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी।

यह भी पढ़ें - VinFast: विनफास्ट ने भारत में VF7 और VF6 के साथ लॉन्च की योजना की पुष्टि की, इस महीने से बुकिंग होगी शुरू
Hyundai Alcazar SUV Gets New Diesel And Petrol Automatic Variants Know Price Features Specifications
Hyundai Alcazar - फोटो : Hyundai
Hyundai Alcazar: नए वेरिएंट्स की कीमत
कीमत की बात करें तो Prestige 7-सीटर (पेट्रोल DCT) वेरिएंट की कीमत करीब साढ़े 18 लाख (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। वहीं, Corporate 7-सीटर (मैन्युअल) वेरिएंट करीब 18 लाख रुपये से कुछ कम और Corporate 7-सीटर (ऑटोमैटिक) वेरिएंट करीब सवा 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Errol Musk: एलन के पिता एरोल मस्क ने कहा- अब एक यूनिट भी बिजली बर्बाद नहीं होनी चाहिए, टेस्ला की भारत में एंट्री पर भी बोले
विज्ञापन
Hyundai Alcazar SUV Gets New Diesel And Petrol Automatic Variants Know Price Features Specifications
Hyundai Alcazar - फोटो : Hyundai
Hyundai Alcazar: इंजन ऑप्शंस और पावर
Hyundai Alcazar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 158 bhp की पावर और 253 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा, 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन, जो 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ भी मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Tesla: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- टेस्ला को भारत में कार बनाने में नहीं है दिलचस्पी, वे सिर्फ शोरूम खोलना चाहते है 

यह भी पढ़ें - EV: इन विदेशी वाहन निर्माताओं की भारत में ईवी निर्माण में दिलचस्पी, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने बताए नाम
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed