हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पहली कांपैक्ट एसयूवी Venue को भारत में लांच कर दिया है। इस कार में 4 वेरिएंट्स और 10 कलर ऑप्शन दिए गए है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए इसमें कई नए और सेफ्टी फीचर्स को जगह दी गई है। इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है। नई Venue के साथ ही अब भारत में स्मार्ट कारों का दौर शुरू हो गया है। आइये जानते हैं इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत, इंजन डिटेल्स और फीचर्स के बारे में।
Hyundai Venue की स्मार्ट कार सेगमेंट में एंट्री, अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड कॉम्पैक्ट SUV
Venue में मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन
- Kappa Dual VTVT टेक्नोलॉजी
- क्षमता: 1197cc
- पावर: 83ps@8000rpm
- टॉर्क: 11.7kgm@4000rpm
- गियर: 5 स्पीड मैन्युअल
Hyundai Venue: 1.0L टर्बो
- Kappa1.0L टर्बो GDI
- क्षमता: 998cc
- पावर: 120ps@6000rpm
- टॉर्क: 17.5kgm@1500-4000rpm
- गियर: 6 स्पीड मैन्युअल/7 स्पीड DCT
Hyundai Venue: 1.4L डीजल
- Kappa1.4L CRDi
- क्षमता: 1396cc
- पावर: 90ps@6000rpm
- टॉर्क: 22.4kgm@1500-2750 rpm
- गियर: 6 स्पीड मैन्युअल
वेरिएंट्स और फीचर्स
हुंडई venue में 4 वेरिएंट्स मिलेंगे जिसमे E, S SX और SX(O) शामिल हैं। ड्राइवर साइड एयरबैग, एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD जैसे फीचर्स venue के सभी वेरिएंट्स में स्टैण्डर्ड हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग अस्सिस्टेंट सिस्टम, हाई स्ट्रक्चर सेफ्टी, कोर्निंग लैंप जैसे खास फीचर्स भी नई Venue में दिए गए हैं। इसके टॉप वर्जन में 6 एयरबैग्स मिलेंगे। कार में एयर प्यूरिफायर, वायरलैस फ़ोन चार्जर, इको कोटिंग टेक्नोलॉजी जैसे अच्छे फीचर मिलेंगे, खास बात यह है कि venue अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें ये तमाम फीचर्स की भरमार है।इसके साथ ही इसमें रियर AC वेंट, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर रियर व्यू मोनिटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कुल मिलाकर नई venue एक फीचर्स लोडेड स्मार्ट SUV है।