भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हुआ है, जिससे दोनों देशों को आर्थिक रूप से जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं। फिलहाल भारत और यूके के बीच करीब 60 अरब डॉलर का व्यापार होता है, जिसे साल 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य है।
भारतीय निर्यातकों को मिलेगा बड़ा फायदा
इस नए समझौते के तहत, भारत से यूके जाने वाले 99 प्रतिशत उत्पादों पर कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा। इसमें ऑटो पार्ट्स और इंजन भी शामिल हैं, जिसका मतलब है कि भारत में बनी गाड़ियां जब यूके में बेची जाएंगी, तो उन पर कोई इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। यह व्यवस्था यूके की कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आकर्षित करेगी।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars and Bikes: भारत में रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, मैकलारेन, बेंटले जैसी लग्जरी कारें हो जाएंगी सस्ती, ये है वजह
{"_id":"681c5047cbee1bbc670947a4","slug":"india-uk-fta-iconic-british-bike-brand-norton-motorcycles-to-launch-in-india-2025-05-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FTA: भारत-यूके के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता, ब्रिटेन की यह प्रतिष्ठित बाइक ब्रांड भारत में होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FTA: भारत-यूके के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता, ब्रिटेन की यह प्रतिष्ठित बाइक ब्रांड भारत में होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 08 May 2025 12:03 PM IST
सार
भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हुआ है, जिससे दोनों देशों को आर्थिक रूप से जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
विज्ञापन

Norton Motorcycles
- फोटो : Norton Motorcycles

Trending Videos

Norton Motorcycles
- फोटो : Norton Motorcycles
प्रधानमंत्री की वैश्विक सोच की सराहना
टीवीएस मोटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुधर्शन वेणु ने इस समझौते पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक व्यापार को लेकर दृष्टिकोण की तारीफ की। उन्होंने कहा, "यह समझौता भारतीय कंपनियों के लिए नए बाजारों तक पहुंचने और विस्तार करने का एक बड़ा मौका है। हम सरकार के इस ऐतिहासिक कदम की सराहना करते हैं।"
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
टीवीएस मोटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुधर्शन वेणु ने इस समझौते पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक व्यापार को लेकर दृष्टिकोण की तारीफ की। उन्होंने कहा, "यह समझौता भारतीय कंपनियों के लिए नए बाजारों तक पहुंचने और विस्तार करने का एक बड़ा मौका है। हम सरकार के इस ऐतिहासिक कदम की सराहना करते हैं।"
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
विज्ञापन
विज्ञापन

Norton Motorcycles
- फोटो : Norton Motorcycles
इस साल आएगी भारत में नॉर्टन बाइक
सुधर्शन वेणु ने इस मौके पर यह भी पुष्टि की कि टीवीएस इस साल के आखिर तक Norton (नॉर्टन) ब्रांड की बाइक्स भारत में लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट टीवीएस को और तेजी से विस्तार करने और साझा सप्लाई चेन का फायदा उठाने में मदद करेगा।
आपको बता दें कि टीवीएस ने अप्रैल 2020 में एक ऑल-कैश डील के जरिए ब्रिटेन की प्रतिष्ठित बाइक कंपनी Norton Motorcycles (नॉर्टन मोटरसाइकल्स) को करीब 16 मिलियन पाउंड (लगभग 153 करोड़ रुपये) में खरीदा था। उस वक्त नॉर्टन वित्तीय संकट से जूझ रही थी और दिवालिया होने की कगार पर थी।
यह भी पढ़ें - EV: 2032 में ईवी की होने वाली है भरमार, सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, अध्ययन में दावा
सुधर्शन वेणु ने इस मौके पर यह भी पुष्टि की कि टीवीएस इस साल के आखिर तक Norton (नॉर्टन) ब्रांड की बाइक्स भारत में लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट टीवीएस को और तेजी से विस्तार करने और साझा सप्लाई चेन का फायदा उठाने में मदद करेगा।
आपको बता दें कि टीवीएस ने अप्रैल 2020 में एक ऑल-कैश डील के जरिए ब्रिटेन की प्रतिष्ठित बाइक कंपनी Norton Motorcycles (नॉर्टन मोटरसाइकल्स) को करीब 16 मिलियन पाउंड (लगभग 153 करोड़ रुपये) में खरीदा था। उस वक्त नॉर्टन वित्तीय संकट से जूझ रही थी और दिवालिया होने की कगार पर थी।
यह भी पढ़ें - EV: 2032 में ईवी की होने वाली है भरमार, सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, अध्ययन में दावा

Norton Motorcycles
- फोटो : Norton Motorcycles
टीवीएस का बड़ा निवेश और विस्तार की योजना
टीवीएस ने नॉर्टन के अधिग्रहण के बाद कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। यह पैसा मुख्य रूप से प्रोडक्ट डेवलपमेंट, रिसर्च और यूके के सोलिहल में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने में लगाया गया है। इस यूनिट की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 8,000 बाइक्स है।
यह भी पढ़ें - MG Windsor Pro: एमजी ने लॉन्च की नई विंडसर प्रो, मिलेगी ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
टीवीएस ने नॉर्टन के अधिग्रहण के बाद कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। यह पैसा मुख्य रूप से प्रोडक्ट डेवलपमेंट, रिसर्च और यूके के सोलिहल में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने में लगाया गया है। इस यूनिट की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 8,000 बाइक्स है।
यह भी पढ़ें - MG Windsor Pro: एमजी ने लॉन्च की नई विंडसर प्रो, मिलेगी ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन

Norton Motorcycles
- फोटो : Norton Motorcycles
भारत में छह नॉर्टन बाइक्स आएंगी, तीन होंगी 500cc से कम
पिछले साल यह खबर सामने आई थी कि टीवीएस 2027 तक भारत में छह नॉर्टन बाइक्स लॉन्च करेगा। वहीं एक ताजा ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत में नॉर्टन ब्रांड के तहत तीन नई सब-500cc बाइक्स भी बनाएगी, जिन्हें 2028 में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Honda Elevate Apex Summer Edition: होंडा एलिवेट का नया एपेक्स समर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
हालांकि वेणु ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाली नॉर्टन बाइक्स की सटीक तारीख नहीं बताई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के त्योहारों के आसपास पहली नॉर्टन बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है। और क्योंकि FTA लागू हो चुका है, इसलिए शुरुआती मॉडल सीधे यूके से आयात किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Supercars: हिमाचल की वादियों में गूंजी दुनिया की सबसे महंगी सुपरकारों की गड़गड़ाहट, पहाड़ों में दिखा लग्जरी कारों का जलवा
पिछले साल यह खबर सामने आई थी कि टीवीएस 2027 तक भारत में छह नॉर्टन बाइक्स लॉन्च करेगा। वहीं एक ताजा ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत में नॉर्टन ब्रांड के तहत तीन नई सब-500cc बाइक्स भी बनाएगी, जिन्हें 2028 में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Honda Elevate Apex Summer Edition: होंडा एलिवेट का नया एपेक्स समर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
हालांकि वेणु ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाली नॉर्टन बाइक्स की सटीक तारीख नहीं बताई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के त्योहारों के आसपास पहली नॉर्टन बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है। और क्योंकि FTA लागू हो चुका है, इसलिए शुरुआती मॉडल सीधे यूके से आयात किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Supercars: हिमाचल की वादियों में गूंजी दुनिया की सबसे महंगी सुपरकारों की गड़गड़ाहट, पहाड़ों में दिखा लग्जरी कारों का जलवा