सब्सक्राइब करें

Rajnikanth: सुपरस्टार रजनीकांत को मिली करोड़ों की यह कार, फिल्म जेलर के निर्माता ने दिया तोहफा, देखें वीडियो

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 02 Sep 2023 08:55 PM IST
विज्ञापन
Jailer movie producers Kalanithi Maran gifts Luxury car to Superstar Rajnikanth
Kalanithi Maran gifts BMW X7 to Rajnikanth - फोटो : Social Media
सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' एक ब्लॉकबस्टर है और फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए, फिल्म के निर्माताओं ने अभिनेता को BMW X7 (बीएमडब्ल्यू एक्स7) उपहार में देने का फैसला किया, जिसकी कीमत 1.24 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जेलर के निर्माता, सन पिक्चर्स के प्रमुख कलानिधि मारन ने सुपरस्टार को उनके घर पहुंचकर उन्हें कार की चाबी सौंपी।
Trending Videos
Jailer movie producers Kalanithi Maran gifts Luxury car to Superstar Rajnikanth
Kalanithi Maran gifts BMW X7 to Rajnikanth - फोटो : Social Media
दो में से चुनी अपनी मनपसंद कार
दिलचस्प बात यह है कि कलानिधि मारन रजनीकांत के लिए बीएमडब्ल्यू की दो कारें - बीएमडब्ल्यू एक्स7 और BMW i7 (बीएमडब्ल्यू आई7) इलेक्ट्रिक कार लाए थे, और उन्हें इनमें से अपनी मनपसंद कार चुनने के लिए कहा। अभिनेता ने इनमें से एसयूवी को चुना। सन पिक्चर्स ने इसका एक वीडियो साझा किया। ब्लैक कलर की X7 बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप एसयूवी है और अपने सेगमेंट में यह कार मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी कारों को टक्कर देती है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jailer movie producers Kalanithi Maran gifts Luxury car to Superstar Rajnikanth
BMW X7 Facelift 2023 - फोटो : BMW
दमदार हैं फीचर्स
बीएमडब्ल्यू एक्स7 को हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन के साथ अपडेट किया गया था, जिसमें स्प्लिट-एलईडी हेडलैंप सेट-अप के साथ बड़ी किडनी ग्रिल, 21 इंच के अलॉय व्हील और एक्सटीरियर पर क्रोम गार्निश दिया गया था। केबिन को पहले की तुलना में ज्यादा तकनीक से लैस करने के लिए अपडेट किया गया है। इसमें एक नया 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेटेस्ट iDrive8 UI के साथ 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया सिलेक्टर लीवर, एयर वेंट के लिए एक शार्प डिजाइन, 15-कलर एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, अपडेटेड ADAS टेक्नोलॉजी, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल है।
Jailer movie producers Kalanithi Maran gifts Luxury car to Superstar Rajnikanth
BMW X7 Facelift 2023 - फोटो : BMW
इंजन पावर और स्पीड
X7 को 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। दोनों को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल मोटर 375 बीएचपी का पावर और 520 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल यूनिट 335 बीएचपी का पावर और 700 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो सभी चार पहियों पर पावर भेजता है। X7 पेट्रोल पर 5.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि डीजल सिर्फ 0.1 सेकंड धीमी है। इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू एक्स7 एक एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल डैम्पर्स, लॉन्च कंट्रोल, इंटीग्रेटेड ब्रेक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और बहुत सारे फीचर्स के साथ आती है। 
विज्ञापन
Jailer movie producers Kalanithi Maran gifts Luxury car to Superstar Rajnikanth
2023 BMW i7 - फोटो : BMW
इस बीच, बीएमडब्ल्यू i7 ब्रांड की फ्लैगशिप सेडान 7 सीरीज का इलेक्ट्रिक समकक्ष है, और इसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह देखते हुए कि फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, कोई भी कार रजनीकांत के लिए एक उपयुक्त उपहार होती, जिन्होंने फिल्म को सफलता दिलाई। लग्जरी एसयूवी के अलावा, निर्माताओं ने कथित तौर पर अभिनेता को 100 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा। रजनीकांत की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो, वे अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित अगली फिल्म लाल सलाम में दिखाई देंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed