सब्सक्राइब करें

Kia Carens: किआ कैरेंस एमपीवी के नौ वेरिएंट्स बंद, अब मिलेगा सिर्फ एक वर्जन, जानें कीमत और खास बातें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 10 May 2025 03:26 PM IST
सार

Kia India (किआ इंडिया) ने अपनी नई प्रीमियम एमपीवी Kia Clavis (किआ क्लैविस) को पेश करने के साथ ही एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने Kia Carens (किआ कैरेंस) एमपीवी के नौ वेरिएंट्स को बंद कर दिया है।

विज्ञापन
Kia Carens MPV nine variants discontinue Now only available in Premium (O) trim Know Details
Kia Carens - फोटो : Kia India
Kia India (किआ इंडिया) ने अपनी नई प्रीमियम एमपीवी Kia Clavis (किआ क्लैविस) को पेश करने के साथ ही एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने Kia Carens (किआ कैरेंस) एमपीवी के नौ वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। अब कैरेंस एमपीवी सिर्फ एक ही वेरिएंट - Premium (O) में मिलेगी, जो पुराने बेस मॉडल से एक स्टेप ऊपर है। अच्छी बात ये है कि यह नया वेरिएंट अभी भी तीनों इंजन ऑप्शंस - पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध रहेगा। अगर आप कैरेंस खरीदने का मन बना रहे हैं और एक अच्छी डील पाने में दिलचस्पी रखते हैं, तो यही सही मौका हो सकता है। हो सकता है कि किसी डीलर के पास पुराने वेरिएंट्स का स्टॉक अभी भी मौजूद हो।


यह भी पढ़ें - India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक समझौता, क्या JLR भारत में फिर से उत्पादन की बनाएगी योजना
Trending Videos
Kia Carens MPV nine variants discontinue Now only available in Premium (O) trim Know Details
Kia Carens - फोटो : Kia
Carens Premium (O): इंजन और कीमत की जानकारी
किआ कैरेंस का Premium (O) वेरिएंट तीन इंजन ऑप्शंस में आता है और सभी में आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।

सबसे सस्ते पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 113 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें - Car Price Hike: मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों की कीमत एक जून से बढ़ेगी, कीमतों में दो बार होगा इजाफा, जानें कितनी होगी महंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Carens MPV nine variants discontinue Now only available in Premium (O) trim Know Details
Kia Carens - फोटो : Kia
वहीं दूसरी ओर, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम टॉर्क देता है। यह इंजन अब 6-स्पीड iMT (क्लच-लेस मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आता है। हालांकि, जो लोग 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक की उम्मीद कर रहे थे, उनके लिए यह एक निराशाजनक खबर है। अब वो ऑप्शन नहीं मिलेगा।

डीजल इंजन चाहने वालों के लिए राहत की बात यह है कि Carens Premium (O) में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इसे भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। अगर आप ऑटोमैटिक डीजल चाहते हैं, तो अब किआ क्लेविस खरीदना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - Trump Tariffs: ट्रंप की टैरिफ नीति का असर, दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी को 2025 में 21% मुनाफे की गिरावट का अंदेशा
Kia Carens MPV nine variants discontinue Now only available in Premium (O) trim Know Details
Kia Carens - फोटो : Kia
Carens Premium (O): फीचर्स
Carens Premium (O) में आपको फीचर्स की अच्छी खासी लिस्ट मिलती है, जिससे यह एमपीवी एक वेल्यू-फॉर-मनी गाड़ी बनती है। इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट है। म्यूजिक के लिए एक स्टैंडर्ड साउंड सिस्टम आता है और चार्जिंग के लिए 5 USB टाइप-C पोर्ट मिलते हैं। कीलेस एंट्री की सुविधा भी है, जो अब एक बर्गलर अलार्म के साथ आती है। बाहर की तरफ ORVM यानी साइड मिरर इलेक्ट्रिकली एडजस्ट हैं और इनमें LED टर्न सिग्नल्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
विज्ञापन
Kia Carens MPV nine variants discontinue Now only available in Premium (O) trim Know Details
Kia Carens - फोटो : Kia
आराम की बात करें तो कैरेंस में ब्लैक और इंडिगो कलर की सेमी-लेदरेट सीट्स दी गई हैं। दूसरी लाइन की सीट्स को 60:40 अनुपात में फोल्ड किया जा सकता है और इन्हें स्लाइड, रीक्लाइन और एक बटन से टम्बल किया जा सकता है। तीसरी लाइन की सीट्स 50:50 अनुपात में आती हैं, जिन्हें रीक्लाइन भी किया जा सकता है। और जरूरत पड़ने पर फ्लैट फोल्ड भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Jeep Meridian: जीप मेरिडियन को मिला ज्यादा ताकतवर 2.2-लीटर डीजल इंजन, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed