{"_id":"5e82f9b58ebc3e72b32cf720","slug":"know-about-the-top-5-best-selling-bikes-of-february-2020-hero-splendor-became-number-one","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये हैं फरवरी 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 बाइक्स, जानिए कौन है सरताज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
ये हैं फरवरी 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 बाइक्स, जानिए कौन है सरताज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अवधेश कुमार Updated Tue, 31 Mar 2020 03:02 PM IST
विज्ञापन

BS bikes
- फोटो : Amar Ujala

फरवरी 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की सूची आ गई है। इस बार Hero Splendor (हीरो स्प्लेंडर) मोटरसाइकिल लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक रही। वहीं जनवरी में सूची से हटने के बाद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपनी बिक्री बढ़ाने और इस महीने की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है। आइए आपको बताते हैं उन बाइकों के बारे में जो 2020 की टॉप बिक्री में शामिल हैं।
Trending Videos

Hero splendor
Hero Splendor
Hero Splendor मोटरसाइकिल जनवरी 2020 की तुलना में 4,127 कम बाइक बेचने के बावजूद भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। वहीं एचएफ डिलक्स दूसरे नंबर पर बनी हुई है। जबकि इस बार 100 सीसी होंडा एक्टिवा सूची से बाहर हो गई है। कंपनी ने सिर्फ फरवरी में हीरो स्प्लेंडर की 184502 यूनिट बेची हैं। इतनी बड़ी बिक्री के साथ यह बाइक पहले पायदान पर पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Hero HF Deluxe
- फोटो : Amar Ujala
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ डीलक्स ने जनवरी 2020 में स्प्लेंडर को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया था। हीरो एचएफ डीलक्स इस महीने 15,878 कम बाइक बेच कर नंबर दो पर पहुंच गई है। स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स दोनों ही ग्राहकों की पसंदीदा बाइक हैं। यह अन्य मोटरसाइकिलों के मुकाबले तीन गुना अधिक बिकती हैं। फरवरी में इस बाइक की 175997 यूनिट्स की बिक्री हुई।
Honda CB Shine
- फोटो : Honda
Honda CB Shine
इस लिस्ट में होंडा सीबी शाइन तीसरे नंबर पर रही। 125 सीसी की यह बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। हालांकि जनवरी 2020 की तुलना में सीबी शाइन की 16007 यूनिट्स की कम बिक्री हुई। बता दें कि होंडा ने अपनी इस बाइक में कई बदलाव कर अपडेट भी किया है। कंपनी ने फरवरी में इसकी 50825 यूनिट बेचीं।
विज्ञापन

Bajaj Pulsar 150 Neon