फोर्स मोटर्स की एसयूवी Gurkha जल्दी ही सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे सकती है। कंपनी ने इसे 2020 ऑटो एस्सपो में भी शोकेस किया था। तभी से लोग इस एसयूवी की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी जून में इसे लॉन्च कर सकती है।
इस Gurkha की Force के आगे फेल हैं सारी SUV, Mahaindra Thar से होगा मुकाबला
कंपनी इसके BS6 इंजन में पूरी तरह से बदलाव कर रही है। गाड़ी में बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को इंप्रेस करेंगे। गुरखा में नया बंपर और हेडलाइट्स का एक नया सेट मिलता है। साथ की इस एसयूवी में डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) का भी विकल्प दिया गया है।
कंपनी ने इसमें डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर दिए हैं। इन्हें देखने में लगता है जैसे ये किसी बड़े ट्रक के टायर हों। कार के चारों ओर ऑफ रोड क्लैंडिंग मिलती है। कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलंगे। वहीं इसमें मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ नई चैसिस भी मिलेगी।
बता दें कि ऑटो एक्सो में जो एसयूवी पेश की गई थी वह स्टैंडर्ड फोर्स Gurkha का कस्टमाइज्ड वर्जन है। माना जा रहा है कि यह कार महिंद्रा की थार को टक्कर देगी। इस एसयूवी की कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
इस कार में 2.6 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 90 बीएचवी की पावर देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग भी किया गया है। इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस साल ऑटो एक्सपो में पेश जो गुरखा पेश की गई, वह स्टैंडर्ड Force Gurkha का कस्टमाइज्ड वर्जन है। इसमें ऑफरोडिंग टायर हैं मिलेंगे जो कैसे भी दुर्गम रास्तों पर चल सकते हैं।