{"_id":"5e81e01d8ebc3e774051eeb5","slug":"hyundai-verna-facelift-2020-launch-hyundai-verna-facelift-2020-price-in-india-hyundai-verna-facelift-2020-features-hyundai-motors-hyundai-cars-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2020 Hyundai Verna facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें एडवांस्ड फीचर्स, कीमत और बुकिंग डीटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2020 Hyundai Verna facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें एडवांस्ड फीचर्स, कीमत और बुकिंग डीटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 30 Mar 2020 05:33 PM IST
विज्ञापन
2020 Hyundai Verna facelift
- फोटो : Social Media
Hyundai Motor India Limited (HMIL) (ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड) ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार वरना का अपडेटेड वर्जन 2020 Hyundai Verna facelift (2020 वरना फेसलिफ्ट) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड वरना को 5 ट्रिम्स - S, S+, SX, SX (O) और SX (O) टर्बो में बाजार में उतारा है। कंपनी ने 2020 Hyundai Verna facelift कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही मैकेनिकल अपग्रेड भी किए हैं। कार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला इंजन दिया गया है। नई कार का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें कई नए और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं।
Trending Videos
2020 Hyundai Verna facelift
- फोटो : Social Media
बुकिंग
दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता कंपनी ने 2020 Hyundai Verna facelift की प्री-बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी थी। इस कार को 25,000 रुपये की राशि चुकाकर बुक किया जा सकता है।
दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता कंपनी ने 2020 Hyundai Verna facelift की प्री-बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी थी। इस कार को 25,000 रुपये की राशि चुकाकर बुक किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2020 Hyundai Verna facelift
- फोटो : Social Media
डिजाइन
कार में ओवरऑल ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि कार के फ्रंट लुक में बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है। कार में क्रोम फिनिश वाली एक नई कास्केडिंग ग्रिल, LED हैडलैंप्स मिलेगी। कार के रियर में भी LED टेललैंप्स और नया बंपर मिलेगा। अपडेटेड कार में नए डुअल-टोन डायमंड-कट एलॉय व्हील्स और सिल्वर डोर हैंडल्स देखने को मिल सकते हैं।
कार में ओवरऑल ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि कार के फ्रंट लुक में बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है। कार में क्रोम फिनिश वाली एक नई कास्केडिंग ग्रिल, LED हैडलैंप्स मिलेगी। कार के रियर में भी LED टेललैंप्स और नया बंपर मिलेगा। अपडेटेड कार में नए डुअल-टोन डायमंड-कट एलॉय व्हील्स और सिल्वर डोर हैंडल्स देखने को मिल सकते हैं।
2020 Hyundai Verna facelift
- फोटो : Social Media
फीचर्स
इसके अलावा नई Verna फेसलिफ्ट के कैबिन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। Verna facelift में एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इसके जरिए ग्राहक ब्लू लिंक के कनेक्टेड कार सर्विस का रिमोट से इस्तेमाल कर सकेंगे। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे।
इसके अलावा नई Verna फेसलिफ्ट के कैबिन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। Verna facelift में एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इसके जरिए ग्राहक ब्लू लिंक के कनेक्टेड कार सर्विस का रिमोट से इस्तेमाल कर सकेंगे। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे।
विज्ञापन
2020 Hyundai Verna facelift
- फोटो : Team-BHP
इंजन
2020 Verna facelift में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी अपनी इस इंजन को पिछले साल लॉन्च की गई कार Venue (वेन्यू) में पहली बार दिया था। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल Grand i10 Nios और Aura में भी किया है। Venue की तरह ही न्यू Verna में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) मिलेगा। वहीं 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
नई Verna के इंजन के कुछ हिस्सों को कंपनी की सेकंड जेनरेशन Creta में भी लगाया गया है। ऐसे में कार के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों इंजन विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड होगा। वहीं पेट्रोल 6-स्पीड IVT (इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ भी मिलेगा और डीजल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा।
2020 Verna facelift में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी अपनी इस इंजन को पिछले साल लॉन्च की गई कार Venue (वेन्यू) में पहली बार दिया था। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल Grand i10 Nios और Aura में भी किया है। Venue की तरह ही न्यू Verna में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) मिलेगा। वहीं 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
नई Verna के इंजन के कुछ हिस्सों को कंपनी की सेकंड जेनरेशन Creta में भी लगाया गया है। ऐसे में कार के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों इंजन विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड होगा। वहीं पेट्रोल 6-स्पीड IVT (इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ भी मिलेगा और डीजल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा।