{"_id":"5e81cc7a8ebc3e72bf408090","slug":"hero-motocorp-extends-plant-shutdown-across-country-till-14-apr-due-to-coronavirus","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CoronaVirus: Hero Motocorp ने अपने सभी प्लांट्स को बंद रखने की तारीख बढ़ाई, 31 मार्च को नहीं खुलेंगे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
CoronaVirus: Hero Motocorp ने अपने सभी प्लांट्स को बंद रखने की तारीख बढ़ाई, 31 मार्च को नहीं खुलेंगे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Mon, 30 Mar 2020 05:01 PM IST
विज्ञापन
Hero Motocorp Plant
- फोटो : Social
कोरोना वायरस के चलते टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने संयंत्रों को 14 तारीख तक बंद रखने का फैसला किया है। बता दें कि कंपनी ने पहले 31 मार्च 2020 तक विनिर्माण कार्यों को स्थगित करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हमने सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए देशभर में अपने संयंत्रों में 14 अप्रैल तक का शटडाउन बढ़ा दिया है।
Trending Videos
Hero motocorp
- फोटो : Social
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने कहा था कि भारत में कोरोनोवायरस के बढ़ते हुए नए मामलों को देखते हुए, बंद की इस अवधि के दौरान राजस्थान के नीमराणा स्थित कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स केंद्र भी बंद रहेगा। कंपनी ने कहा कि भारत में इस जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस महामारी ने अब तक देश में कई लोगों की जान ले ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
hero motocorp
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को भेजे गए एक नोट में कहा कि उत्तर भारतीय राज्य राजस्थान के जयपुर में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) सहित अन्य सभी कार्यों और स्थानों पर कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे, केवल उन्ही लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जिनकी रोजमर्रा के आवश्यक कार्यों में शारीरिक उपस्थिति जरूरी है।
Hero Motocorp
कंपनी ने कहा था कि कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई है, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। COVID-19 के प्रकोप के चलते Volkswagen (फॉक्सवैगन) और Peugeot (प्यूजो) पहले ही अपने संयंत्रों को बंद करने पर मजबूर हो चुके हैं। हीरो, जो दोपहिया वाहनों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है, यह फैसला ऐसे समय में लेने के लिए मजबूर हुआ है जब देश में ऑटोमोबाइल निर्माताओं की बिक्री का ग्राफ, पिछले कई वर्षों के दौरान सबसे कम है।
विज्ञापन
Hero MotoCorp
- फोटो : PTI
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल जगत अपनी सबसे खराब मंदी के दौर से गुजर रहा है। सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों और बीएस6 वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने और लोन देने में अनिश्चितता पैदा हुई, जिसके चलते ग्राहक वाहनों की खरीद के फैसलों को टाल रहे हैं।