कुछ दिन पहले हमने बताया था कि Tata Motors की कॉम्पैक्ट SUV Tata Harrier को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं खास बात यह होगी इसकी कीमत भी बेहद आकषर्क रखी जाएगी, ताकि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट को कड़ी टक्कर दे सके।
Tata Harrier के पेट्रोल वर्जन की कीमतों का खुलासा, मिलेगा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन!
BS6 इंजन ज्यादा पावरफुल
टाटा ने हाल ही में हैरियर का 2020 वर्जन लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने पुराने वर्जन के मुकाबले काफी बदलाव किए थे। टाटा ने हैरियर को बीएस6 के साथ लॉच किया, जो 170 पीएस की पावर देता था। वहीं नया वर्जन पुराने के मुकाबले 30 बीएचपी ज्यादा ताकतवर है। वहीं नए मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है। साथ ही कार को नए रंगो में भी उतारा गया है। वहीं ये सभी फीचर्स 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में भी देखने को मिल सकते हैं।
150-160 बीएचपी का पावर आउटपुट
2020 टाटा हैरियर को BS6 1.5 लीटर GDi 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में उतारा जा सकता है। इनमें आने वाला इंजन 4-सिलिंडर वाला होगा , जबकि टाटा नेक्सन में 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। नया पेट्रोल इंजन 150 से 160 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा, जबकि टॉर्क आउटपुट 240 से 250 एनएम तक का होगा। वहीं इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है।
टाटा लाएगा हाईब्रिड इंजन
वहीं टाटा की कोशिश है कि यह पेट्रोल इंजन मल्टीपर्पज हो। इसे कंपनी टाटा हैरियर के अलावा टाटा ग्रेविटास में भी दे सकती है। टाटा ग्रेविटास असल में टाटा हैरियर का 7-सीटर वर्जन है। ग्रेविटास का व्हीलबेस बढ़ाया गया है, जिसके चलते इसमें थर्ड रो सीटों की जगह निकाली गई। वहीं टाटा हाईब्रिड पर भी काम कर रही है, आने वाले कुछ महीनों में टाटा की कारें हाईब्रिड फीचर से लैस हो सकती हैं।
पेट्रोल हैरियर का इनसे होगा मुकाबला
वहीं हैरियर पेट्रोल का सीधा मुकाबला एमजी हेक्टर से होगा। एमजी हेक्टर का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि जीप कंपास का 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन 163 बीएचपी की पावर देता है। क्रेटा और सेल्टोस में आने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं महिंद्रा भी अपने फ्लैगशिप मोनोकॉक एसयूवी XUV500 का फेसलिफ्ट लेन की तैयारी कर रही है। इसका 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 190 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देगा।