
{"_id":"6245795fd449cf3fde0ab923","slug":"volkswagen-virtus-sedan-production-starts-at-company-s-chakan-plant-near-pune-volkswagen-virtus-to-rival-honda-city-hyundai-verna-maruti-suzuki-ciaz","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस का उत्पादन शुरू, होंडा सिटी, वरना, सियाज, स्लाविया को देगी कड़ी टक्कर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस का उत्पादन शुरू, होंडा सिटी, वरना, सियाज, स्लाविया को देगी कड़ी टक्कर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 31 Mar 2022 03:20 PM IST
विज्ञापन

Volkswagen Virtus Sedan production starts at company's Chakan Plant
- फोटो : Volkswagen
Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) सेडान की पुणे के पास चाकन में कंपनी की मैन्युफेक्चरिंग प्लाटं में उत्पादन शुरू हो गया है। फॉक्सवैगन ने बताया कि उसने अपने अगले उत्पाद का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण के साथ, 95 प्रतिशत लोकलाइजेशन (स्थानीयकरण) शामिल है। यह सेडान कार भारत में Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो) की जगह लेगी। फॉक्सवैगन का दावा है कि वर्टस सेडान सुरक्षा और इंजीनियरिंग के एडवांस्ड लेवल के साथ-साथ ड्राइवर और अन्य सवारों के लिए हाई कंफर्ट लेवल और सुविधा के साथ आती है।

Trending Videos

Volkswagen Virtus 2022
- फोटो : Volkswagen
इंजन और पावर
Volkswagen Virtus दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
Volkswagen Virtus दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

Volkswagen Virtus 2022
- फोटो : Volkswagen
लुक और डिजाइन
फॉक्सवैगन वर्टस के लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह मिड-साइज सेडान एक शार्प लुक के साथ आती है। यह ऑटोमेकर के समकालीन डिजाइन फिलॉसफी से मेल खाता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी 16-इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपीयरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलते हैं। फॉक्सवैगन वर्टस सेडान में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, डुअल-टोन रूफ और GT बैजिंग भी मिलेगी। फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स इस सेडान कार के स्पोर्टी फील को और बढ़ाते हैं।
फॉक्सवैगन वर्टस के लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह मिड-साइज सेडान एक शार्प लुक के साथ आती है। यह ऑटोमेकर के समकालीन डिजाइन फिलॉसफी से मेल खाता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी 16-इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपीयरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलते हैं। फॉक्सवैगन वर्टस सेडान में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, डुअल-टोन रूफ और GT बैजिंग भी मिलेगी। फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स इस सेडान कार के स्पोर्टी फील को और बढ़ाते हैं।

Volkswagen Virtus 2022
- फोटो : Volkswagen
प्रीमियम फीचर्स
इस सेडान कार में कई फीचर्स मिलते हैं। स्टाइल और फीचर्स के जरिए कार को प्रीमियम फील मिलता है। डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ इसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।
इस सेडान कार में कई फीचर्स मिलते हैं। स्टाइल और फीचर्स के जरिए कार को प्रीमियम फील मिलता है। डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ इसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।
विज्ञापन

Volkswagen Virtus 2022
- फोटो : Volkswagen
40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन का दावा है कि Virtus सेडान कार 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग (टायर पंचर चेतावनी) सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। फॉक्सवैगन का दावा है कि दरवाजों में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और इंपैक्ट-एब्सॉर्बिंग बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
फॉक्सवैगन का दावा है कि Virtus सेडान कार 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग (टायर पंचर चेतावनी) सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। फॉक्सवैगन का दावा है कि दरवाजों में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और इंपैक्ट-एब्सॉर्बिंग बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।