{"_id":"680b8be9fc8cd62c1709c8de","slug":"what-is-car-wheel-alignment-and-at-what-interval-you-should-align-wheels-2025-04-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Tips: कार चलाते हैं तो जान लीजिए, क्यों जरूरी है व्हील अलाइनमेंट, वरना उठाना पड़ सकता है भारी खर्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Tips: कार चलाते हैं तो जान लीजिए, क्यों जरूरी है व्हील अलाइनमेंट, वरना उठाना पड़ सकता है भारी खर्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 25 Apr 2025 06:50 PM IST
सार
Car Wheel Alignment: कार में अगर व्हील अलाइनमेंट सही हो तो टायर लंबे समय तक चलते हैं, साथ ही कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहती है।
Car Wheel Alignment: सड़कों पर हर दिन लाखों कारें दौड़ती हैं। इन वाहनों का सीधा संपर्क सड़क से टायरों के ज़रिए होता है। ऐसे में टायरों की देखभाल और उनकी स्थिति ठीक रखना बेहद अहम हो जाता है। टायर की देखभाल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है व्हील अलाइनमेंट। अगर इसमें लापरवाही बरती जाए, तो ना सिर्फ टायर जल्दी खराब हो सकते हैं बल्कि आपकी जेब पर भी भारी असर पड़ सकता है।
Trending Videos
2 of 5
क्या होता है व्हील अलाइनमेंट
- फोटो : AI
क्या होता है व्हील अलाइनमेंट?
व्हील अलाइनमेंट दरअसल टायरों की एंगल सेटिंग होती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी टायर सड़क पर एकसमान तरीके से चलें। जब कार सड़क पर दौड़ती है, तो उसका पूरा भार टायरों पर आता है। ऐसे में अगर व्हील अलाइनमेंट के बिगड़ने से टायर जल्दी घिस सकते हैं और कार की स्टेबिलिटी पर असर पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
टायरों की लाइफ बढ़ाने में मददगार
- फोटो : AI
टायरों की लाइफ बढ़ाने में मददगार
व्हील अलाइनमेंट समय पर कराते रहने से टायर की उम्र बढ़ती है। साथ ही गाड़ी की राइड क्वालिटी भी बेहतर होती है। अगर आपकी कार अपने आप एक दिशा में मुड़ने लगे या स्टीयरिंग में कंपन महसूस हो, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी गाड़ी को व्हील अलाइनमेंट की जरूरत है।
4 of 5
बच सकते हैं मोटे खर्च से
- फोटो : AI
बच सकते हैं मोटे खर्च से
कार में टायरों को बदलवाने पर मोटा खर्च होता है। अगर टायर खराब हो जाएं तो उन्हें बदलने में 16-18 हजार रुपये का खर्च लगता है। लेकिन बेहद कम खर्च में व्हील अलाइनमेंट करवा कर इस बड़े खर्च से बचा जा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर 3,000 से 4,000 किलोमीटर के बाद व्हील अलाइनमेंट करवा लेना चाहिए।
विज्ञापन
5 of 5
कहां करवाएं व्हील अलाइनमेंट?
- फोटो : Freepik
कहां करवाएं व्हील अलाइनमेंट?
व्हील अलाइनमेंट हमेशा किसी भरोसेमंद और प्रोफेशनल सर्विस सेंटर से ही कराना चाहिए। कोशिश करें कि ऐसा सर्विस सेंटर चुनें जहां ऑटोमैटिक अलाइनमेंट मशीनें मौजूद हों। इससे काम सटीकता के साथ होगा और भविष्य में किसी गड़बड़ी की स्थिति में समाधान भी आसान रहेगा। व्हील अलाइनमेंट को लेकर लापरवाही ना करें। यह छोटी सी सावधानी आपकी कार की परफॉर्मेंस बढ़ाने के साथ-साथ आपके खर्चों को भी काफी हद तक कम कर सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।