सब्सक्राइब करें

Love Affair: दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर ले गए बाइक सवार, मां ने दर्ज कराई FIR; दूल्हे ने कह दी यह बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 28 Apr 2025 03:02 PM IST
सार

Darbhanga News: दरभंगा में विदाई के वक्त बाइक सवार बदमाशों ने दुल्हन को कार से अगवा कर लिया और दूल्हे को धमकी देकर फरार हो गए। दुल्हन की मां ने पुलिस में शिकायत दी है, जबकि दूल्हे ने दूसरी लड़की से शादी करने की बात कह दी... जानें क्यों?

विज्ञापन
Darbhanga: Bride abducted by bike riders at gunpoint, mother filed FIR; groom said he will marry another girl
दुल्हन को बाइक पर अगवा कर ले गए बदमाश - फोटो : AI Image- Freepik

दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सकतपुर थाना क्षेत्र में दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया गया। घटना को लेकर दुल्हन की मां जानकी देवी ने सकतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन में बताया कि उनका घर मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में है। 25 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी माला कुमारी (20) की शादी दरभंगा जिले के घनश्यामपुर निवासी भगलू राम के पुत्र संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।


 

Trending Videos
Darbhanga: Bride abducted by bike riders at gunpoint, mother filed FIR; groom said he will marry another girl
दुल्हन की मां ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी - फोटो : AI Image- Freepik

थाने पहुंची दुल्हन की मां
दुल्हन की मां ने आगे बताया कि 26 अप्रैल 2025 को शाम छह बजे माला कुमारी अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थी। साथ में दूल्हा संजय राम, दुल्हन का भाई पप्पू राम, लड़के का पिता भगलू राम, लड़के का जीजा और गाड़ी का ड्राइवर भी थे। रास्ते में मुहतरिया पुल के पास चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ बदमाशों ने पीछा किया। पप्पू राम ने एक बदमाश की पहचान मनीष कुमार यादव के रूप में की। मनीष गंगापुर गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- Bihar:  दीर्घकालिक वीजा पर बिहार के इस जिले में रह रही दो पाकिस्तानी महिलाएं, अब भारत में ही रहना चाहती हैं
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Darbhanga: Bride abducted by bike riders at gunpoint, mother filed FIR; groom said he will marry another girl
दुल्हन का किसी और युवक से प्रेम प्रसंग चलने की बात आई सामने - फोटो : AI Image- Freepik

दूल्हे को जान से मारने की धमकी दी
इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी के चालक को पिस्तौल सटाकर गेट खोलने को कहा। चालक द्वारा गेट नहीं खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। चालक के गेट खोलने पर दो बदमाश गाड़ी में घुसे और दुल्हन माला कुमारी को खींचकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। साथ ही दुल्हन को ले जाते समय दूल्हे को जान से मारने की धमकी भी दे दी।
 

Darbhanga: Bride abducted by bike riders at gunpoint, mother filed FIR; groom said he will marry another girl
दूल्हा संजय राम और दुल्हन माला कुमारी - फोटो : अमर उजाला

दुल्हन के पैसे और गहने भी लूटे
इस घटना की जानकारी पप्पू राम ने अपनी मां को दी। इसके बाद परिजन लखनौर थाना पहुंचे। वहां से उन्हें सकतपुर थाना भेजा गया। जानकी देवी ने आशंका जताई कि बदमाश उनकी बेटी के साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने पुलिस से अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।
 
वहीं, दूल्हे के पिता भगलू राम ने बताया कि 25 अप्रैल को बेटे संजय की शादी गंगापुर में कराई थी। 26 अप्रैल को विदाई के बाद सकतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर दुल्हन का अपहरण कर लिया। दुल्हन के गहने और पैसे भी लूट लिए। उन्होंने प्रशासन से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें- Bihar: पिता का इलाज करने आई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी तीन युवकों ने किया ऐसा
 

विज्ञापन
Darbhanga: Bride abducted by bike riders at gunpoint, mother filed FIR; groom said he will marry another girl
दूल्हे ने दुल्हन के मिलने पर उसे अपनाने से किया इनकार - फोटो : AI Image- Freepik

'अब दूसरी लड़की से करूंगा शादी'
इधर, घटना के बाद दूल्हा संजय कुमार ने बताया कि शादी के बाद पत्नी माला को लेकर लौट रहे थे। सकतपुर थाना क्षेत्र के मुहतरिया चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर माला को गाड़ी से उतार लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मधुबनी जिला के लखनौर थाना में दी गई। वहां से सकतपुर थाना भेजा गया। संजय ने कहा कि अगर पुलिस माला को बरामद भी कर दे तो वह उसे साथ रखने को तैयार नहीं है। उसने कहा कि उसकी इज्जत और प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है। अब वह दूसरा विवाह करेगा। उसने प्रशासन से शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि दुल्हन माला का किसी मनीष नाम के युवक से प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed