गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के शहीद चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय को रविवार की शाम पुलिस लाइन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद चौकीदार को अंतिम सलामी दी गई। दरअसल, महम्मदपुर थाने की पुलिस टीम रविवार की दोपहर शराब माफियाओं का पीछा करते हुए मोतिहारी पहुंची थी। इसी बीच पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक चौकीदार की मौत हो गई थी, जबकि दारोगा और चौकीदार समेत तीन लोग घायल हो गए थे। यह हादसा पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थानाक्षेत्र के बड़हरा खुर्द गांव के पास एनएच-27 पर हुआ था। इस दुर्घटना में शहीद हुए चौकीदार की पहचान महम्मदपुर थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार राय के रूप में हुई। जबकि घायल पुलिस पदाधिकारी मोहन कुमार निराला, बांसघाट मंसुरिया के चौकीदार बजरंग यादव और एक अन्य मदन राय बताए गए।
Bihar: शहीद चौकीदार धर्मेंद्र राय को दी गई अंतिम विदाई, शराब माफिया को पकड़ते वक्त सड़क हादसे में गई थी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 19 Aug 2024 02:00 PM IST
सार
Bihar: शहीद चौकीदार धर्मेंद्र राय को दी गई अंतिम विदाई, शराब माफिया को पकड़ते वक्त सड़क हादसे में गई थी जान
Bihar News: Martyr Chowkidar Dharmendra Rai given final farewell at Police Line in Gopalganj, Liquor Mafia
विज्ञापन