सब्सक्राइब करें

Bihar: शहीद चौकीदार धर्मेंद्र राय को दी गई अंतिम विदाई, शराब माफिया को पकड़ते वक्त सड़क हादसे में गई थी जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 19 Aug 2024 02:00 PM IST
सार

Bihar: शहीद चौकीदार धर्मेंद्र राय को दी गई अंतिम विदाई, शराब माफिया को पकड़ते वक्त सड़क हादसे में गई थी जान
Bihar News: Martyr Chowkidar Dharmendra Rai given final farewell at Police Line in Gopalganj, Liquor Mafia
 

विज्ञापन
Bihar News: Martyr Chowkidar Dharmendra Rai given final farewell at Police Line in Gopalganj, Liquor Mafia
शहीद चौकीदार को श्रद्धांलि देते पुलिस पदाधिकारी - फोटो : अमर उजाला

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के शहीद चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय को रविवार की शाम पुलिस लाइन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद चौकीदार को अंतिम सलामी दी गई। दरअसल, महम्मदपुर थाने की पुलिस टीम रविवार की दोपहर शराब माफियाओं का पीछा करते हुए मोतिहारी पहुंची थी। इसी बीच पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक चौकीदार की मौत हो गई थी, जबकि दारोगा और चौकीदार समेत तीन लोग घायल हो गए थे। यह हादसा पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थानाक्षेत्र के बड़हरा खुर्द गांव के पास एनएच-27 पर हुआ था। इस दुर्घटना में शहीद हुए चौकीदार की पहचान महम्मदपुर थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार राय के रूप में हुई। जबकि घायल पुलिस पदाधिकारी मोहन कुमार निराला, बांसघाट मंसुरिया के चौकीदार बजरंग यादव और एक अन्य मदन राय बताए गए।


 

Trending Videos
Bihar News: Martyr Chowkidar Dharmendra Rai given final farewell at Police Line in Gopalganj, Liquor Mafia
शहीद चौकीदार को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि - फोटो : अमर उजाला

जानकारी के मुताबिक, चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी पर बहाल हुए थे। धर्मेंद्र कुमार राय के पिता भोज राय महम्मदपुर थाने में चौकीदार थे। साल 2012 में उनकी भी सेवाकाल में ही मौत हो गई थी। तब अनुकंपा पर धर्मेंद्र की नियुक्ति 2014 में महम्मदपुर थाने में पिता की जगह पर हुई थी। चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय की मौत के बाद उनके पैतृक गांव मंगलपुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया है। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय को रविवार की शाम पुलिस लाइन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद चौकीदार को अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान मृतक की बुजुर्ग मां मंगलावती देवी और पत्नी संगीता देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थीं। जबकि तीन मासूम बच्चे आंशु (8), अंशिका (5) और आर्यन (1) कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे। धर्मेंद्र अपने परिवार के इकलौते कमाऊ व्यक्ति थे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar News: Martyr Chowkidar Dharmendra Rai given final farewell at Police Line in Gopalganj, Liquor Mafia
शहीद चौकीदार को अंतिम विदाई देने पहुंचे ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्रा, लाइन डीएसपी सुबोध कुमार, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के दौरान कई पुलिस पदाधिकारी भावुक हो गए। पुलिस लाइन से अंतिम यात्रा निकाली गई। वाहन को फूलों से सजाकर शहीद चौकीदार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में स्कॉट के साथ भेजा गया। वहीं, श्रद्धांजलि के दौरान पुलिस लाइन परिसर में शहीद चौकीदार का पूरा परिवार पहुंचा था। परिजनों की चीत्कार सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं। भावुक होकर पुलिसकर्मियों ने शहीद चौकीदार को विदा किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed