Zara Hatke: दुनिया में युद्ध के तरीकों में बदलाव हुआ है। सैन्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी किसी भी देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है। वर्तमान समय में कुछ ऐसी नई तकनीकें सामने आई हैं, जो न सिर्फ सैन्य रणनीतियों को पूरी तरह से बदल देंगी, बल्कि आधुनिक युद्ध के तौर-तरीकों को भी नए स्तर पर पहुंचा देंगी। लेकिन चीन ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है। दरअसल, चीन की सेना में मधुमक्खियों की भी शामिल किया गया है। ड्रैगन अब मधुमक्खियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दे रहा है।
Zara Hatke: चीन की सेना में शामिल हुईं मधुमक्खियां! मिलिट्री ट्रेनिंग दे रहा ड्रैगन, जानिए कैसे करेंगी काम
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 15 Jul 2025 07:00 PM IST
सार
Zara Hatke: चीन के बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने मधुमक्खियों को काबू करने के लिए सबसे छोटा ब्रेन कंट्रोलर बनाया है। इसका वजन सिर्फ 74 मिलीग्राम है। इस डिवाइस को मधुमक्खी की पीठ पर लगाया जाता है।
विज्ञापन