Aleins News: दुनियाभर में एलियन को लेकर आए दिन नए-नए दावे किए जाते हैं। हाल के दिनों में अमेरिका समेत कुछ देशों में रहस्यमयी अनआईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) दिखाई दिए थे जिसके बाद परग्रही जीव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के आसमान में रहस्यमयी चीज देखी गई, लेकिन बाद में पता चला कि यह चीन के 'जासूसी गुब्बारे' हैं। अमेरिकी वायुसेना ने फाइटर जेट्स की मदद से जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था।
Aliens News: यूएफओ एक्सपर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, एलियंस को लेकर इस दावे से वैज्ञानिक भी हैरान
इन सवाल के बीच अब यूएफओ एक्सपर्ट मैल्कम रॉबिंस के चौंकाने वाले दावे पर चर्चा शुरू हो गई है। उनके दावे से वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ गए हैं। उनका कहना है कि हमारी धरती पर आदिकाल से एलियन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब इंसान गुफाओं में रहता था, तब से ही धरती पर एलियन के आने की शुरुआत हो चुकी है। उनका कहना है कि एलियन का धरती पर आने का कोई शांतिपूर्ण एजेंडा नहीं हो सकता।
मैल्कम के इस बयान के बाद चर्चा बढ़ गई है कि क्या सच में एलियन धरती के लिए खतरा साबित हो सकते हैं? मैल्कम रॉबिंस अभी तक एलियंस और यूएफओ पर 10 किताबें लिख चुके हैं। मैल्कम को दुनिया में यूएफओ एक्सपर्ट माना जाता है।
एलियन के होने से अमेरिका सेना करती है इंकार
दुनिया में सबसे ताकतवर और आधुनिक अमेरिकी सेना एलियन की मौजदूगी से इंकार करती है। बीते साल अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि यूएफओ या एलियंस नहीं हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यूएफओ सिर्फ विदेशी सर्विलांस ऑपरेशन या हवा में तैरने वाली चीजें हैं। अमेरिकी सरकार अब यूएफओ को यूएपी कहती है।
Ajab-Gajab: दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग, जानिए समंदर के बीच कैसे जीवन जीते हैं लोग
अमेरिका अधिकारियों का कहना है कि कई यूएपी घटनाओं की पहचान आधिकारिक तौर पर सामान्य चीनी सर्विलांस ड्रोन के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि चीन ने पहले अमेरिकी एडवांस फाइटर प्लेन की योजना चुराई की थी और अब यह जानने की कोशिश कर रहा है कि अमेरिकी पायलटों को कैसे ट्रेनिंग दी जाती है। हाल ली में अमेरिका ने चीन पर गुब्बारों के जरिए जासूसी करने का आरोप भी लगाया है।
Hornbill Bird: नर की मृत्यु के बाद मादा और बच्चों की भी हो जाती है मौत, जानें कारण