सब्सक्राइब करें

काम की बात: एटीएम से निकल जाए फटा हुआ नोट तो क्या करें? जान लीजिए आरबीआई का नियम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 07 Oct 2021 04:34 PM IST
विज्ञापन
how to exchange torn currency notes and what to do if this type of notes comes out from the ATM
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

अक्सर ऐसा देखने या सुनने में आता है कि एटीएम से भी फटे हुए नोट निकल जाते हैं। इसके अलावा मार्केट में भी फटे हुए या चिपकाए हुए नोट घूमते रहते हैं। अगर आपके पास कभी ऐसा कोई नोट आ जाता है तो यह आपके लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन जाता है, ये आप ही जानते होंगे। खासकर तब जब वह नोट 2000 या 500 रुपये का हो, क्योंकि इतने पैसे किसी आम आदमी के लिए बहुत मायने रखते हैं। उस नोट को तो दुकानदार भी लेने से मना कर देते हैं। हालांकि इसके बावजूद लोग अलग-अलग तरीके से उस नोट को चलाने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के क्या नियम हैं? क्या ये नोट चलाए जा सकते हैं? इसके बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। आइए आपको इसी के बारे में बताते हैं। 

Trending Videos
how to exchange torn currency notes and what to do if this type of notes comes out from the ATM
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, फटे-पुराने या चिपकाए हुए नोटों को आप बैंक में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं। नियम कहता है कि बैंक उन नोटों को लेने से मना नहीं कर सकते और अगर वे मना करते हैं तो आप आरबीआई के पास शिकायत कर सकते हैं, जिसके बाद उस बैंक पर कार्रवाई हो सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
how to exchange torn currency notes and what to do if this type of notes comes out from the ATM
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

आरबीआई का नियम कहता है कि अगर नोट कई टुकड़ों में फट गए हों, तो भी उन्हें चलाया जा सकता है। अगर फटे नोट का कोई हिस्सा गायब भी हो, तो भी उसे बदला जा सकता है। सामान्य फटे हुए नोटों को किसी भी बैंक शाखा के काउंटरों पर या भारतीय रिजर्व बैंक के किसी निर्गम कार्यालय में बदला जा सकता है और वो भी बिना कोई फॉर्म भरे। 

how to exchange torn currency notes and what to do if this type of notes comes out from the ATM
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

आरबीआई कहता है कि अगर नोट बहुत ज्यादा गंदे, नाजुक यानी टूटने योग्य या जल गए हैं, तो ऐसे नोट केवल आरबीआई के निर्गम कार्यालय में ही बदले जा सकते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या ऐसे नोटों के बदले पूरे पैसे मिल जाते हैं? आरबीआई के मुताबिक, यह नोटों की हालत और वैल्यू पर निर्भर करता है। अगर सामान्य कटे-फटे नोट हैं तो उनके बदले पूरे पैसे मिल जाते हैं, जबकि अगर नोट ज्यादा फटा है तो आपको उसके बदले नोट की वैल्यू का कुछ फीसदी हिस्सा ही वापस मिलेगा। 

विज्ञापन
how to exchange torn currency notes and what to do if this type of notes comes out from the ATM
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

नियमों के मुताबिक, अगर 50 रुपये से कम वैल्यू वाले नोट का बड़ा टुकड़ा सामान्य नोट के 50 फीसदी से अधिक बड़ा है, तो उसे बदलने पर आपको पूरे पैसे मिलेंगे, जबकि 50 रुपये से अधिक वैल्यू वाले नोट का बड़ा टुकड़ा अगर सामान्य नोट के 80 फीसदी या इससे ज्यादा बड़ा है, तो ही उसे बदलने पर आपको पूरे पैसे मिल सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed