{"_id":"615ec8a58ebc3ed0960fe58b","slug":"how-to-exchange-torn-currency-notes-and-what-to-do-if-this-type-of-notes-comes-out-from-the-atm","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"काम की बात: एटीएम से निकल जाए फटा हुआ नोट तो क्या करें? जान लीजिए आरबीआई का नियम","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
काम की बात: एटीएम से निकल जाए फटा हुआ नोट तो क्या करें? जान लीजिए आरबीआई का नियम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सोनू शर्मा
Updated Thu, 07 Oct 2021 04:34 PM IST
अक्सर ऐसा देखने या सुनने में आता है कि एटीएम से भी फटे हुए नोट निकल जाते हैं। इसके अलावा मार्केट में भी फटे हुए या चिपकाए हुए नोट घूमते रहते हैं। अगर आपके पास कभी ऐसा कोई नोट आ जाता है तो यह आपके लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन जाता है, ये आप ही जानते होंगे। खासकर तब जब वह नोट 2000 या 500 रुपये का हो, क्योंकि इतने पैसे किसी आम आदमी के लिए बहुत मायने रखते हैं। उस नोट को तो दुकानदार भी लेने से मना कर देते हैं। हालांकि इसके बावजूद लोग अलग-अलग तरीके से उस नोट को चलाने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के क्या नियम हैं? क्या ये नोट चलाए जा सकते हैं? इसके बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। आइए आपको इसी के बारे में बताते हैं।
Trending Videos
2 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
आरबीआई के नियमों के मुताबिक, फटे-पुराने या चिपकाए हुए नोटों को आप बैंक में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं। नियम कहता है कि बैंक उन नोटों को लेने से मना नहीं कर सकते और अगर वे मना करते हैं तो आप आरबीआई के पास शिकायत कर सकते हैं, जिसके बाद उस बैंक पर कार्रवाई हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
आरबीआई का नियम कहता है कि अगर नोट कई टुकड़ों में फट गए हों, तो भी उन्हें चलाया जा सकता है। अगर फटे नोट का कोई हिस्सा गायब भी हो, तो भी उसे बदला जा सकता है। सामान्य फटे हुए नोटों को किसी भी बैंक शाखा के काउंटरों पर या भारतीय रिजर्व बैंक के किसी निर्गम कार्यालय में बदला जा सकता है और वो भी बिना कोई फॉर्म भरे।
4 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
आरबीआई कहता है कि अगर नोट बहुत ज्यादा गंदे, नाजुक यानी टूटने योग्य या जल गए हैं, तो ऐसे नोट केवल आरबीआई के निर्गम कार्यालय में ही बदले जा सकते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या ऐसे नोटों के बदले पूरे पैसे मिल जाते हैं? आरबीआई के मुताबिक, यह नोटों की हालत और वैल्यू पर निर्भर करता है। अगर सामान्य कटे-फटे नोट हैं तो उनके बदले पूरे पैसे मिल जाते हैं, जबकि अगर नोट ज्यादा फटा है तो आपको उसके बदले नोट की वैल्यू का कुछ फीसदी हिस्सा ही वापस मिलेगा।
विज्ञापन
5 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
नियमों के मुताबिक, अगर 50 रुपये से कम वैल्यू वाले नोट का बड़ा टुकड़ा सामान्य नोट के 50 फीसदी से अधिक बड़ा है, तो उसे बदलने पर आपको पूरे पैसे मिलेंगे, जबकि 50 रुपये से अधिक वैल्यू वाले नोट का बड़ा टुकड़ा अगर सामान्य नोट के 80 फीसदी या इससे ज्यादा बड़ा है, तो ही उसे बदलने पर आपको पूरे पैसे मिल सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।