सब्सक्राइब करें

सिर्फ 25 रुपये में रेलवे देता है यह खास सुविधा, लोग उठा रहे हैं पूरा लाभ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Sun, 28 Jul 2019 11:04 AM IST
विज्ञापन
railway gives facility to book retiring room to passengers starting price 25 rupees

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे आए दिन कोई न कोई बदलाव करती रहती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमें रेलवे की सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं होता। आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत मात्र 25 रुपये खर्च करने पर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं। 

Trending Videos
railway gives facility to book retiring room to passengers starting price 25 rupees

भारतीय रेलवे यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सस्ते में रूम बुक करने की सुविधा देती है। ये रूम एसी और नॉन एसी विकल्प के साथ सिंगल, डबल बेड और शयनकक्ष के रूप में भी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 25 रुपये है। जी हां, मात्र 25 रुपये में आप रेलवे का रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं कि रेलवे में रूम बुक करने का रेट कार्ड क्या है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
railway gives facility to book retiring room to passengers starting price 25 rupees
  • अगर आप तीन घंटे के लिए रूम बुक करना चाहते  हैं, तो आपको 25 रुपये खर्च करने होंगे। 
  • चार से छह घंटे के लिए 40 रुपये।
  • सात से नौ घंटे के लिए 50 रुपये।
  • 10 से 12 घंटे के लिए 60 रुपये।
  • 13 से 15 घंटे के लिए 70 रुपये।
  • 16 से 18 घंटे के लिए 80 रुपये।
  • 19 से 21 घंटे के लिए 90 रुपये।
  • 22 से 24 घंटे के लिए 100 रुपये।
  • 48 घंटे के लिए 200 रुपये।

 

पांच रुपये की मिलेगी छूट

इतना ही नहीं, इस पर रेलवे आपको छूट भी देता है। अगर आप रूम बुकिंग का पेमेंट डिजिटली करते हैं तो आपको पांच रुपये की छूट मिलेगी। 

आइए जानते हैं कि आप रिटायरिंग रूम बुक कैसे कर सकते हैं। 

railway gives facility to book retiring room to passengers starting price 25 rupees

ऐसे करें बुकिंग

  • अगर आप भी रिटायरिंग रूम बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए आपको अपना खाता खोलना होगा। 
  • अब पीएनआर नंबर विकल्प में पीएनआर नंबर डालें। 
  • इसके बाद आप अपनी जरूरत के मुताबिक रिटायरिंग रूम या डॉर्मिटरी बुक कर सकते हैं। 
विज्ञापन
railway gives facility to book retiring room to passengers starting price 25 rupees

कैंसिल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आप चेक इन से 48 घंटे पहले रिटायरिंग रूम की बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपकी 20 फीसदी राशि कट जाएगी। लेकिन अगर आपने रिटायरिंग रूम को चेक इन से 24 घंटे पहले रद्द किया, तो आपकी 50 फीसदी राशि काट ली जाएगी।

हालांकि इस सुविधा का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता, जिन यात्रियों की टिकट कंफर्म होगी, सिर्फ वे ही रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह सेवा देश के हर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed