सब्सक्राइब करें

ट्रंप परिवार के ताज दीदार से दुनिया भर में हुआ जबरदस्त प्रचार, पर्यटन में आएगी बहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 26 Feb 2020 12:13 AM IST
विज्ञापन
tourism industry will be a boom after Donald Trump Taj Mahal visit
ट्रंप ने परिवार संग किया ताज का दीदार - फोटो : Amar Ujala
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज दीदार के बाद आगरा के पर्यटन उद्योग में बहार आने की उम्मीद है। क्योंकि जिस तरह से आगरा और ताजमहल को दुनिया भर में प्रचार मिला, उससे आगरा में अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह गए। गाइड नितिन सिंह से ट्रंप ने कहा कि उनकी फैमिली की यात्रा के बाद आगरा को फायदा होगा और यहां अमेरिकी सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। 
Trending Videos
tourism industry will be a boom after Donald Trump Taj Mahal visit
ताजमहल में इवांका ट्रंप - फोटो : Amar Ujala
ताज पर अमेरिकी सैलानी हैं नंबर 1
ताजमहल पर हर साल 8 लाख से ज्यादा विदेशी सैलानी आते हैं। इनमें नंबर एक पर अमेरिकी सैलानी ही हैं। हर साल करीब 60 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैलानी ताजमहल देखने आते हैं और यहां रात्रि विश्राम भी करते हैं। ताज भ्रमण करने वालों की संख्या और भी ज्यादा है। 

ये हैं आंकड़े
13.80 फीसदी अमेरिकी सैलानी ताज आए
60 हजार प्रति साल अमेरिकन निहारते हैं ताज
85 मिनट की ट्रंप यात्रा दुनिया भर में चर्चित
08 लाख विदेशी सैलानी आते हैं ताज
विज्ञापन
विज्ञापन
tourism industry will be a boom after Donald Trump Taj Mahal visit
ताजमहल में ट्रंप-मेलानिया
अमेरिकन के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटिश सैलानी हैं। चीन के सैलानी ताज के दीदार में तीसरे नंबर पर हैं। पर्यटन उद्यमियों को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के बाद अमेरिका से आने वाले सैलानियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आएगा।
tourism industry will be a boom after Donald Trump Taj Mahal visit
ताजमहल में ट्रंप-मेलानिया - फोटो : PTI
दुनिया भर में मिला खूब प्रचार
आगरा टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की चर्चित शख्सियतों में से एक हैं। जब वह ताजमहल अपने परिवार के साथ आते हैं तो इसका संदेश दुनिया भर के देशों में जाता है कि भारत पर्यटकों के लिए बेहद सुरक्षित है। बीते साल सीमा पर तनाव, सीएए विरोध आदि को लेकर सैलानियों की संख्या घटी थी, लेकिन ट्रंप के दौरे के बाद इसकी भरपाई हो जाएगी। 
विज्ञापन
tourism industry will be a boom after Donald Trump Taj Mahal visit
ताजमहल - फोटो : Amar Ujala
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि दुनिया भर में ट्रंप की आगरा यात्रा को जबरदस्त प्रचार मिला। दो दिन से पूरे समय ट्रंप ही टीवी चैनलों, अखबारों में छाए हैं। इससे हमारी ब्रांडिंग हुई है। अब तमाम देशों की एडवाइजरी कुछ भी हो, लेकिन ट्रंप के आने से अच्छा संदेश गया है। उम्मीद है कि अब ताजमहल के टूरिज्म में बूम आए, लेकिन हमें व्यवस्थाएं भी उसी मुताबिक करनी होगी कि पर्यटक आए तो सत्कार करें, न कि वे अव्यवस्थाओं के कारण खराब छवि लेकर जाए। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed