{"_id":"5e54e29e8ebc3ef3f804ea93","slug":"tourism-industry-will-be-a-boom-after-donald-trump-taj-mahal-visit","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्रंप परिवार के ताज दीदार से दुनिया भर में हुआ जबरदस्त प्रचार, पर्यटन में आएगी बहार","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
ट्रंप परिवार के ताज दीदार से दुनिया भर में हुआ जबरदस्त प्रचार, पर्यटन में आएगी बहार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 26 Feb 2020 12:13 AM IST
विज्ञापन
ट्रंप ने परिवार संग किया ताज का दीदार
- फोटो : Amar Ujala
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज दीदार के बाद आगरा के पर्यटन उद्योग में बहार आने की उम्मीद है। क्योंकि जिस तरह से आगरा और ताजमहल को दुनिया भर में प्रचार मिला, उससे आगरा में अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह गए। गाइड नितिन सिंह से ट्रंप ने कहा कि उनकी फैमिली की यात्रा के बाद आगरा को फायदा होगा और यहां अमेरिकी सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
Trending Videos
ताजमहल में इवांका ट्रंप
- फोटो : Amar Ujala
ताज पर अमेरिकी सैलानी हैं नंबर 1
ताजमहल पर हर साल 8 लाख से ज्यादा विदेशी सैलानी आते हैं। इनमें नंबर एक पर अमेरिकी सैलानी ही हैं। हर साल करीब 60 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैलानी ताजमहल देखने आते हैं और यहां रात्रि विश्राम भी करते हैं। ताज भ्रमण करने वालों की संख्या और भी ज्यादा है।
ये हैं आंकड़े
13.80 फीसदी अमेरिकी सैलानी ताज आए
60 हजार प्रति साल अमेरिकन निहारते हैं ताज
85 मिनट की ट्रंप यात्रा दुनिया भर में चर्चित
08 लाख विदेशी सैलानी आते हैं ताज
ताजमहल पर हर साल 8 लाख से ज्यादा विदेशी सैलानी आते हैं। इनमें नंबर एक पर अमेरिकी सैलानी ही हैं। हर साल करीब 60 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैलानी ताजमहल देखने आते हैं और यहां रात्रि विश्राम भी करते हैं। ताज भ्रमण करने वालों की संख्या और भी ज्यादा है।
ये हैं आंकड़े
13.80 फीसदी अमेरिकी सैलानी ताज आए
60 हजार प्रति साल अमेरिकन निहारते हैं ताज
85 मिनट की ट्रंप यात्रा दुनिया भर में चर्चित
08 लाख विदेशी सैलानी आते हैं ताज
विज्ञापन
विज्ञापन
ताजमहल में ट्रंप-मेलानिया
अमेरिकन के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटिश सैलानी हैं। चीन के सैलानी ताज के दीदार में तीसरे नंबर पर हैं। पर्यटन उद्यमियों को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के बाद अमेरिका से आने वाले सैलानियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आएगा।
ताजमहल में ट्रंप-मेलानिया
- फोटो : PTI
दुनिया भर में मिला खूब प्रचार
आगरा टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की चर्चित शख्सियतों में से एक हैं। जब वह ताजमहल अपने परिवार के साथ आते हैं तो इसका संदेश दुनिया भर के देशों में जाता है कि भारत पर्यटकों के लिए बेहद सुरक्षित है। बीते साल सीमा पर तनाव, सीएए विरोध आदि को लेकर सैलानियों की संख्या घटी थी, लेकिन ट्रंप के दौरे के बाद इसकी भरपाई हो जाएगी।
आगरा टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की चर्चित शख्सियतों में से एक हैं। जब वह ताजमहल अपने परिवार के साथ आते हैं तो इसका संदेश दुनिया भर के देशों में जाता है कि भारत पर्यटकों के लिए बेहद सुरक्षित है। बीते साल सीमा पर तनाव, सीएए विरोध आदि को लेकर सैलानियों की संख्या घटी थी, लेकिन ट्रंप के दौरे के बाद इसकी भरपाई हो जाएगी।
विज्ञापन
ताजमहल
- फोटो : Amar Ujala
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि दुनिया भर में ट्रंप की आगरा यात्रा को जबरदस्त प्रचार मिला। दो दिन से पूरे समय ट्रंप ही टीवी चैनलों, अखबारों में छाए हैं। इससे हमारी ब्रांडिंग हुई है। अब तमाम देशों की एडवाइजरी कुछ भी हो, लेकिन ट्रंप के आने से अच्छा संदेश गया है। उम्मीद है कि अब ताजमहल के टूरिज्म में बूम आए, लेकिन हमें व्यवस्थाएं भी उसी मुताबिक करनी होगी कि पर्यटक आए तो सत्कार करें, न कि वे अव्यवस्थाओं के कारण खराब छवि लेकर जाए।