सब्सक्राइब करें

Bhagwant Mann Marriage: जश्न में डूबा मान का पैतृक गांव सतौज, डीजे व ढोल की थाप पर खूब झूमे ग्रामीण, मिठाई भी बांटी

संवाद न्यूज एजेंसी, संगरूर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 07 Jul 2022 07:48 PM IST
विज्ञापन
Celebration at Native village on wedding of CM Bhagwat Mann
जश्न मनाते ग्रामीण। - फोटो : अमर उजाला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का विवाह भले ही चंडीगढ़ में हुआ लेकिन जश्न उनके पैतृक गांव में भी देखने को मिला। गुरुवार को पूरा गांव जश्न में डूबा नजर आया। इस दौरान जहां महिलाओं ने गिद्दा डालकर अपनी खुशी साझा की, वहीं युवाओं ने एक जगह पर डीजे लगाकर खूब भंगड़ा डाला। गांव में मिठाई भी बांटी और सीएम मान को शादी की बधाई दी।उल्लेखनीय है गांव सतौज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पैतृक गांव है। इसी गांव की गलियों में उन्होंने अपना बचपन और जवानी का समय बिताया। कॉमेडी किंग से सियासत में आए भगवंत मान के गांव वाले उन्हें बहुत प्यार करते हैं और गांववासियों को अपने इस पुत्तर पर बहुत गर्व है कि वह राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। 

loader
Trending Videos
Celebration at Native village on wedding of CM Bhagwat Mann
खुशी में लड्डू बांटता ग्रामीण। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

सीएम मान के विवाह की खबर जैसे ही गांववासियों को लगी तो पूरा गांव एकजुट होकर खुशी के पलों में शामिल हो गया। सुबह से ही गांव के ज्यादातर लोग टीवी पर विवाह समागम की पल-पल की खबर देख रहे थे। जैसे ही भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के आनंद कारज हुए तो पूरे गांव में जश्न जैसा माहौल बन गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Celebration at Native village on wedding of CM Bhagwat Mann
भंगड़ा डालते गांव निवासी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

देखते ही देखते ग्रामीण एक स्थान पर जुटे और जश्न मनाया। गांववासियों में खुशी इस कदर झलक रही थी कि वह खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं। बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी बहुत खुश नजर आ रहे थे। इसके बाद गांव की महिलाओं ने एक जगह इकट्ठा होकर बोलियों पर खूब गिद्दा डाला। इनमें बुजुर्ग महिलाएं, युवतियां और छोटी बच्चियां भी शामिल थीं। 

Celebration at Native village on wedding of CM Bhagwat Mann
गांव सतौज में गिद्दा डालतीं महिलाएं। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

युवाओं ने अपनी तरफ से अलग जश्न मनाने का प्रोग्राम बनाया। उन्होंने डीजे बुक करवा रखा था, जिस पर वह खूब थिरके। इसके अलावा कुछ युवाओं ने ढोल पर भंगड़ा डालकर अपनी खुशी का इजहार किया। बातचीत करते गांव के सरपंच चरना सिंह और हरविंदर सिंह रिशी ने बताया कि भगवंत मान के विवाह की खबर मिलने पर ही गांव में खुशी का माहौल बन गया।

विज्ञापन
Celebration at Native village on wedding of CM Bhagwat Mann
भगवंत मान और गुरप्रीत कौर - फोटो : instagram

गुरुवार को भगवंत मान के आनंद कारज होने के बाद गांव में मिठाई बंटना शुरू हो गई। उन्होंने भगवंत मान को विवाह की बधाई देते हुए कहा कि उनकी जिंदगी की नई शुरुआत खुशियों से भरी रहे। इस दौरान गांववासियों ने गांव से गुजरती बसों में सवार लोगों का भी मुंह मीठा करवाया। इसके अलावा संगरूर शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विवाह की खुशी में भंगड़ा डाला और मिठाई बांटकर एक दूसरे से खुशी साझा की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed