सब्सक्राइब करें

80 वर्षीय सास को बहू ने पीटा, सामान संग घर से निकाला, वृद्धा ने सुनाई सितम भरी कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हिसार (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sat, 05 Dec 2020 02:16 AM IST
विज्ञापन
Daughter-in-law expelled 80-year old mother-in-law From Home in Haryana
रोती वृद्धा और बाहर पड़ा सामान।

एक बुजुर्ग महिला को उसकी बहू ने घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग महिला का सामान भी उसकी बहू ने बाहर कर दिया। इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना एक दिसंबर की है। मामला हरियाणा के हिसार जिले के आजाद नगर का है।

Trending Videos
Daughter-in-law expelled 80-year old mother-in-law From Home in Haryana
आरोपी महिला से पूछताछ करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

तीन दिन बाद यह वीडियो आजाद नगर थाना पुलिस तक पहुंचा। शुक्रवार को आजाद नगर थाने की पुलिस महिलाकर्मी को लेकर आरोपी महिला के घर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया। बाद में बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Daughter-in-law expelled 80-year old mother-in-law From Home in Haryana
घर के बाहर बैठे रो रही वृद्धा।

सिवानी के गांव विधवान निवासी हाल पता आजाद नगर के विराट नगर में रहने वाली 80 वर्षीय छन्नोदेवी ने आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे हैं और तीनों सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। तीनों बेटे हिसार में ही अपना अलग-अलग मकान बनाकर रह रहे हैं। वह शुरू से ही बेटे भागमल पटवारी के पास रह रही थी।

Daughter-in-law expelled 80-year old mother-in-law From Home in Haryana

पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहू शकुंतला पहले उसके बेटे के साथ झगड़ा करती थी और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद शकुंतला ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी और कई-कई दिन कमरे में बंद कर भूखा रखना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी शकुंतला ने उसे भी मंगलवार को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उसके कपड़े गली में फेंक दिए। 

विज्ञापन
Daughter-in-law expelled 80-year old mother-in-law From Home in Haryana

इसके बाद पीड़ित वृद्धा अपने दूसरे बेटे के पास आ गई। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान किसी ने उसका यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। मामले में पुलिस ने छन्नोदेवी की शिकायत पर शकुंतला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आजाद नगर थाने के एसएचओ रोहताश का कहना है कि आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed