झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में सोमवार दोपहर 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला कार्डियक अरेस्ट का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिड़ावा क्षेत्र के गांव रूपाखेड़ी निवासी पूजा (16) पुत्री तेजसिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमायदलपत में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। सोमवार सुबह वह घर से स्कूल गई थी। विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद करीब दोपहर 12 बजे वह पानी पीने गई, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ी।
घटना के तुरंत बाद पंचायत सहायक एवं ग्रामीणों ने उसे निजी वाहन से पिड़ावा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराया गया।
ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, आरक्षक की बहादुरी से बची 12 वर्षीय बालिका की जान
घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता तेजसिंह ने पिड़ावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिड़ावा सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. आदिश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की संभावना है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
वहीं पिड़ावा थाना प्रभारी रामपाल यादव ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। मृतका पूजा तीन बहनों में सबसे बड़ी थी, जबकि उसकी दो छोटी बहनें हैं। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।