कोटपूतली-बहरोड़ के तिजारा थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। घटना में एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कागजी मोहल्ला निवासी राजेश प्रजापत ने बताया कि पड़ोस के एक परिवार में बीती रात शादी का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह के दौरान हंसी-मजाक को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। उस समय आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।
आरोप है कि सोमवार सुबह दूसरे पक्ष के बिरजू, ओमप्रकाश और बिल्लू सहित करीब 40 से 50 लोग लाठी-डंडों और लोहे की रॉड लेकर उनके घर पहुंच गए और अचानक हमला कर दिया। हमले में संजय प्रजापत, अशोक, नंदू, राजेश और रामादेवी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो गए।
घायलों को तत्काल तिजारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय प्रजापत की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।
ये भी पढ़ें- OMR Sheet Scam: ओएमआर गड़बड़ी पर गहलोत का पलटवार, सीएम पर जांच एजेंसियों पर दबाव का आरोप
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि झगड़े में दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, लेकिन उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जबकि उनके घायलों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा। इसको लेकर पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है।
घटना की सूचना मिलने पर तिजारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।