{"_id":"5a23a3834f1c1baf678bf754","slug":"solder-murdered-his-wife-due-to-illegal-relationship","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pics: फौजी के थे अपनी ही भाभी से अवैध संबंध, पत्नी ने रोका तो किया ये हश्र","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
Pics: फौजी के थे अपनी ही भाभी से अवैध संबंध, पत्नी ने रोका तो किया ये हश्र
ब्यूरो/अमर उजाला, पानीपत/समालखा(हरियाणा)
Updated Sun, 03 Dec 2017 05:32 PM IST
विज्ञापन

Haryana Murder

एक फौजी जो अगले महीने रिटायर होने वाला था, उसका अपनी ही भाभी से अफेयर था। पत्नी रोड़ा बनी तो देखिए उसका क्या हश्र किया।
Trending Videos

Haryana Murder
घटना हरियाणा की है, जहां समालखा जिले के गांव डिडवाड़ी में फौजी पति ने अपनी भाभी, भाई व मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी। मायका पक्ष का आरोप है कि फौजी पति के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे और पिंकी उनके अवैध संबंधों में रोडा बनी थी। फौजी दस दिन पहले ही छुट्टी आया था और अगले माह सेवानिवृत्ति थी। थाना समालखा पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर फौजी पति, उसके भाई, भाभी व मां पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Haryana Murder
थाना समालखा के अंतर्गत गांव डिडवाड़ी निवासी पिंकी (35) की शुक्रवार देर शाम को जहर देकर हत्या कर दी। समालखा थाना पुलिस व राणा माजरा गांव निवासी मायका पक्ष के लोग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को देर रात को शवगृह में रखवा दिया और शनिवार सुबह परिजनों के बयान दर्ज किए। राणा माजरा निवासी पिता राजपाल ने थाना समालखा पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसने अपनी लड़की पिंकी की शादी 2002 में डिडवाड़ी निवासी प्रेम के साथ की थी। प्रेम को शादी के बाद फौज में नौकरी मिल गई। उसकी बेटी को चार लड़कियां पैदा हुई।

Haryana Murder
उसने आरोप लगाया कि उसके दामाद प्रेम के अपनी भाभी संतोष के साथ अवैध संबंध थे। उसकी लड़की पिंकी को इसकी जानकारी लग गई। प्रेम ने अपने भाई कर्ण सिंह, भाभी संतोष व मां अंतो देवी के साथ मिलकर शुक्रवार शाम को जहर की पुडिय़ा दे दी। पिंकी की जहर के असर से तबीयत बिगड़ गई। उसकी दूसरी लड़की ओमबीरी व उसके पति कर्मबीर ने उसको सनौली रोड स्थित एक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर उसकी शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे मौत हो गई। थाना समालखा पुलिस ने पिता के बयान पर पति, जेठ, जेठानी व सास पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और डॉक्टरों के बोर्ड के बीच शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
विज्ञापन

demo pic
पिता का आरोप सरपंच पति अपनी गारंटी पर लेकर गया था
राणा माजरा निवासी पिता राजपाल ने बताया कि उसकी लड़की पिंकी को उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग तंग करते थे। पिंकी उनकी प्रताड़ना से तंग आकर तीन साल से उनके पास ही रह रही थी। डिडवाड़ी ग्राम पंचायत सरपंच पति पिंकी को चार माह पहले अपनी गारंटी पर लेकर आया था। इस बात को लेकर पहले भी उनकी कई बार पंचायत हो चुकी थी। राजपाल ने बताया कि प्रेम 22 नवंबर को ही फौज से छुट्टी पर आया था और उसने आते ही पिंकी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसने अपनी चार बेटियों की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया और पिंकी की जहर देकर हत्या कर दी। इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में सरपंच पति को भी खरी-खरी सुनाई।
राणा माजरा निवासी पिता राजपाल ने बताया कि उसकी लड़की पिंकी को उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग तंग करते थे। पिंकी उनकी प्रताड़ना से तंग आकर तीन साल से उनके पास ही रह रही थी। डिडवाड़ी ग्राम पंचायत सरपंच पति पिंकी को चार माह पहले अपनी गारंटी पर लेकर आया था। इस बात को लेकर पहले भी उनकी कई बार पंचायत हो चुकी थी। राजपाल ने बताया कि प्रेम 22 नवंबर को ही फौज से छुट्टी पर आया था और उसने आते ही पिंकी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसने अपनी चार बेटियों की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया और पिंकी की जहर देकर हत्या कर दी। इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में सरपंच पति को भी खरी-खरी सुनाई।