पठानकोट एयरबेस में अटैक हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच-64 ई’ की तैनाती से एक दिन पहले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ पठानकोट पहुंचे और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ मिग-21 उड़ाया। दोनों ने मिग-21 में पठानकोट एयरबेस पर सुबह 11:31 पर टेकऑफ किया और 30 मिनट तक आसमान में रहे।
'अभिनंदन' के मुरीद हुए एयरचीफ धनोआ, पिता के साथ बताया खास रिश्ता, खोले कई और राज
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लांचिंग कार्यक्रम में अकेले विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 उड़ाएंगे। लैंडिंग के बाद एयर चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि अभिनंदन के साथ मिग-21 उड़ाकर उन्हें खुशी और सम्मान महसूस हुआ। धनोआ ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन और उनमें कुछ समानताएं हैं। पहली यह कि उन दोनों ने मिग-21 से इजेक्ट किया और पाकिस्तान से मुकाबला किया।
यह भी पढ़ें- तस्वीरें: 187 दिन बाद फिर 'आसमान' में विंग कमांडर अभिनंदन, वायुसेना प्रमुख संग उड़ाया मिग 21
दूसरा अभिनंदन के पिता के साथ वह आदमपुर से मिग-21 की संयुक्त उड़ान भर चुके हैं। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ करते कहा कि मुझे वापसी में 9 महीने लगे जबकि अभिनंदन ने 6 महीने में दोबारा मिग-21 में वापसी की। बताया जा रहा है कि सोमवार को बीएस धनोआ की मिग-21 की आखिरी उड़ान थी। 30 सितंबर को धनोआ रिटायर हो रहे हैं।
अलग अंदाज में दिखे विंग कमांडर अभिनंदन
बालाकोट एयर स्ट्राइक में मिग-21 के साथ पाक के एफ-16 को उड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन सोमवार को अलग अंदाज में दिखाई दिए। भारत वापसी पर बालाकोट एयर स्ट्राइक के साथ-साथ उनकी लंबी घुमावदार मूछों की भी चर्चा थी। सोमवार को अभिनंदन की मूछें छोटी दिखीं। लैंडिंग के बाद एयरचीफ के साथ कॉकपिट से निकलते अभिनंदन की मुस्कान से मिग-21 से 6 महीने की दूरी खत्म होने का एहसास नजर आया।
पठानकोट में तैनात होंगे 8 अपाचे
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सीमा से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना 8 अपाचे एएच-64 ई हेलीकॉप्टर तैनात करेगी। यह फैसला पठानकोट एयरबेस के रणनीतिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। बताया जा रहा है कि अपाचे दुनिया के बहु-भूमिका लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। इसे अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है।