सब्सक्राइब करें

भारतीय वायुसेना में आज विधिवत रूप से शामिल हुए पांच राफेल विमान, यहां देखिए पहली तस्वीरें

अमर उजाला, अंबाला (हरियाणा) Published by: खुशबू गोयल Updated Fri, 11 Sep 2020 09:04 AM IST
विज्ञापन
Rafale Jet Inducted Formally into Indian Air Force at Ambala Air Base
राफेल एयरक्राफ्ट - फोटो : वायुसेना ट्विटर

भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास में 10 सिंतबर एक अध्याय के रूप में जुड़ गया है। इसी दिन औपचारिक रूप से 4.5 पीढ़ी के घातक लड़ाकू विमान राफेल को औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया। इस स्वर्णिम पलों के गवाह फ्रांस के मेहमान भी बने। कार्यक्रम में भाग लेने विशेष रूप से फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले राफेल के नए घर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन अपने दल-बल के साथ पहुंचीं। उनके साथ भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया समेत अन्य भारतीय मेहमान भी इस पल के साक्षी बने।

Rafale Jet Inducted Formally into Indian Air Force at Ambala Air Base
राफेल एयरक्राफ्ट - फोटो : वायुसेना ट्विटर

सभी मेहमानों को दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान सुपर हरक्यूलिस के जरिए अंबाला लाया गया। अंबाला एयरफोर्स अथॉरिटी ने गर्मजोशी के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया। उसके बाद सभी मेहमानों को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के एक विशाल हैंगर में ले जाया गया। जहां राफेल का औपचारिक प्रवेशन समारोह की रस्में पूरी की गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ रिमोर्ट के जरिए राफेल के प्रवेशन समारोह का उद्घाटन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rafale Jet Inducted Formally into Indian Air Force at Ambala Air Base
राफेल एयरक्राफ्ट - फोटो : वायुसेना ट्विटर

मास्क से ढके थे चेहरे, आंखों से झलक रहा था उत्साह
उत्साह से लबरेज सभी मेहमानों के चेहरे भले ही मास्क से ढके थे, मगर राफेल को भारतीय वायुसेना के सुपुर्द करते उनके उत्साह को उनकी आंखें बयां कर रही थीं। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का उत्साह का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि चोटिल होने के बाद विज व्हील चेयर पर ही इस समरोह में भाग लेने पहुंच गए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विज का कुशलक्षेम पूछा और राफेल आगमन पर विज की बधाई स्वीकार की।

धर्मगुरुओं ने की पूजा, मांगी अमन चैन की दुआ

Rafale Jet Inducted Formally into Indian Air Force at Ambala Air Base
राफेल एयरक्राफ्ट - फोटो : वायुसेना ट्विटर

राफेल के प्रवेशन समारोह की शुरुआत चारों धर्मों के धर्म गुरुओं ने पूजा-अर्चना से की। इस दौरान उन्होंने अमन चैन की दुआएं भी मांगी। सबसे पहले मंत्रोच्चारण के साथ राफेल की पूजा अर्चना शुरू की गई। इस दौरान हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राफेल विमान की पूजा की गई। उसके बाद मुस्लिम रिवाज के तहत राफेल के लिए दुआ मांगी गई। इस दौरान मौलाना साहब ने प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत देश के सभी सैन्य बलों को ताकतवर बनाने की दुआ भी मांगी। जबकि दुश्मनों के छक्के छुड़ाने की भी दुआ मांगी गई। 

विज्ञापन
Rafale Jet Inducted Formally into Indian Air Force at Ambala Air Base
राफेल एयरक्राफ्ट - फोटो : वायुसेना ट्विटर

इसके बाद सिखपंथ के धर्मगुरु ने राफेल के सामने ‘जो बोले सो निहाल सत श्री आकाल...’ का नारा लगाते हुए अरदास शुरू की गई। उन्होंने इस दौरान दुश्मन पर फतेह कर भारत को बुलंद करने की अरदास वाहेगुरु से की। इसी कड़ी आखिर में ईसाई धर्म के धर्मगुरु ने जीसस से प्रेयर शुरू की। उन्होंने यीशु से भारत को दुनिया में सबसे ताकतवर बनाने की और सशस्त्र बलों का हौसला व हिम्मत को बरकरार रखने की प्रार्थना। उन्होंने देश व दुनिया में अमन व शांति कायम रखने की भी दुआ मांगी।

यह भी देखें: हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें-

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed