सब्सक्राइब करें

वायरल वीडियो में दिखा वहशीपन: पहले काटा लखबीर का हाथ, फिर उल्टा लटकाए रखा, गुरुओं का नाम लेकर तड़पता रहा

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 15 Oct 2021 09:33 PM IST
Video of Kundli Border murder Viral on social Media
मृतक लखबीर सिंह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के मजदूर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं, जिनमें व्यक्ति लहूलुहान हालत में दिखाई दे रहा है और माफी के साथ वध किए जाने की बात कह रहा है। किसी ने भी दया नहीं दिखाई और बाद में तड़पते हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वीडियो में क्रूरता की सभी हदें पार होती दिख रही हैं। 



कुंडली बॉर्डर पर निहंगों के साथ रह रहे पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द निवासी लखबीर सिंह की शुक्रवार को निर्दयता से हत्या कर दी गई। इससे पहले उसे तड़पाया गया। एक वायरल वीडियो में युवक का एक हाथ कटा हुआ है, जो साइड में पड़ा दिख रहा है, जबकि उसकी टांग भी बुरी तरह से लहूलुहान दिखाई दे रही है। व्यक्ति जमीन पर पड़ा कराहता हुआ 10 गुरुओं का नाम लेता है और फिर बार-बार पूछने पर बताता है कि उसे गुरु ने भेजा है और गुरु के भेजे हुए सिख उसे मुक्ति दे रहे हैं। वह गुरु से माफी मांगता सुनाई दे रहा है और फिर उसकी आंखें बंद हो जाती हैं और पास खड़े कई लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं। 

Video of Kundli Border murder Viral on social Media
मौके पर तैनात पुलिस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

दूसरे वीडियो में क्रूरता दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति को किसानों के मुख्य मंच के पास ही उल्टा लटकाया गया है, जिसमें उसका एक हाथ कटा हुआ व उससे खून बहता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में लोग उससे बार-बार पूछ रहे हैं कि उसे किसने भेजा है और कहां से भेजा, यह बताए।

Video of Kundli Border murder Viral on social Media
कुंडली बॉर्डर पर हत्या। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

युवक बार-बार यही कह रहा है कि उसे एक बार नीचे उतार दो, वह सब बता देगा। इस पर भी उसकी गुहार नहीं सुनी जाती और से उसे बार-बार धमकी दी जाती है कि उसकी टांगें भी काटी जाएंगी और उसे बुरी तरह से मारा जाएगा। व्यक्ति तड़पता हुआ कई बार बेहोश हो जाता है और होश आने पर फिर नीचे उतारने की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है। उसकी सुनवाई नहीं होती। 

Video of Kundli Border murder Viral on social Media
कुंडली बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इस वीडियो में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है, जो पूरी घटना के बारे में बता रहा है। वह बता रहा है कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा है और उसे उल्टा लटका दिया है। उसका कटा हुआ हाथ भी उसके पास ही पड़ा है। 

Video of Kundli Border murder Viral on social Media
पकड़ा गया आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इन सभी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति को मरने से पहले बुरी तरह से तड़पाया गया है। तीसरे वीडियो में एक व्यक्ति बोल रहा है कि पापी ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की है। जो भी बेअदबी करेगा, उसका यही हाल होगा। पंजाब में भी इस तरह हुआ था।

अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed