कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के मजदूर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं, जिनमें व्यक्ति लहूलुहान हालत में दिखाई दे रहा है और माफी के साथ वध किए जाने की बात कह रहा है। किसी ने भी दया नहीं दिखाई और बाद में तड़पते हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वीडियो में क्रूरता की सभी हदें पार होती दिख रही हैं।
कुंडली बॉर्डर पर निहंगों के साथ रह रहे पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द निवासी लखबीर सिंह की शुक्रवार को निर्दयता से हत्या कर दी गई। इससे पहले उसे तड़पाया गया। एक वायरल वीडियो में युवक का एक हाथ कटा हुआ है, जो साइड में पड़ा दिख रहा है, जबकि उसकी टांग भी बुरी तरह से लहूलुहान दिखाई दे रही है। व्यक्ति जमीन पर पड़ा कराहता हुआ 10 गुरुओं का नाम लेता है और फिर बार-बार पूछने पर बताता है कि उसे गुरु ने भेजा है और गुरु के भेजे हुए सिख उसे मुक्ति दे रहे हैं। वह गुरु से माफी मांगता सुनाई दे रहा है और फिर उसकी आंखें बंद हो जाती हैं और पास खड़े कई लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं।
2 of 6
मौके पर तैनात पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दूसरे वीडियो में क्रूरता दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति को किसानों के मुख्य मंच के पास ही उल्टा लटकाया गया है, जिसमें उसका एक हाथ कटा हुआ व उससे खून बहता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में लोग उससे बार-बार पूछ रहे हैं कि उसे किसने भेजा है और कहां से भेजा, यह बताए।
3 of 6
कुंडली बॉर्डर पर हत्या।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
युवक बार-बार यही कह रहा है कि उसे एक बार नीचे उतार दो, वह सब बता देगा। इस पर भी उसकी गुहार नहीं सुनी जाती और से उसे बार-बार धमकी दी जाती है कि उसकी टांगें भी काटी जाएंगी और उसे बुरी तरह से मारा जाएगा। व्यक्ति तड़पता हुआ कई बार बेहोश हो जाता है और होश आने पर फिर नीचे उतारने की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है। उसकी सुनवाई नहीं होती।
4 of 6
कुंडली बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस वीडियो में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है, जो पूरी घटना के बारे में बता रहा है। वह बता रहा है कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा है और उसे उल्टा लटका दिया है। उसका कटा हुआ हाथ भी उसके पास ही पड़ा है।
5 of 6
पकड़ा गया आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन सभी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति को मरने से पहले बुरी तरह से तड़पाया गया है। तीसरे वीडियो में एक व्यक्ति बोल रहा है कि पापी ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की है। जो भी बेअदबी करेगा, उसका यही हाल होगा। पंजाब में भी इस तरह हुआ था।