{"_id":"692e84b6d85553176b093ad9","slug":"glenn-maxwell-withdraws-from-ipl-2026-auction-drops-strong-hint-about-retirement-2025-12-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर खत्म? नीलामी से नाम वापस लिया, पोस्ट कर लीग से संन्यास के दिए संकेत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर खत्म? नीलामी से नाम वापस लिया, पोस्ट कर लीग से संन्यास के दिए संकेत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:55 AM IST
सार
37 वर्षीय मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने इसे लिया है।
विज्ञापन
ग्लेन मैक्सवेल
- फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को यह पुष्टि कर दी कि वह आईपीएल 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनके इस फैसले ने संकेत दे दिया है कि शायद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। मैक्सवेल से पहले आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गज भी इस बार ऑक्शन से हट चुके हैं। इस बार मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।
Trending Videos
ग्लेन मैक्सवेल
- फोटो : IPL/BCCI
सोशल मीडिया पर फैसले की घोषणा
37 वर्षीय मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने इसे लिया है। उन्होंने लिखा, 'आईपीएल में बिताए गए कई यादगार सीजन के बाद, मैंने इस साल अपना नाम ऑक्शन में न डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा निर्णय है, और मैं इसे बहुत कृतज्ञता के साथ ले रहा हूं, क्योंकि इस लीग में मुझे काफी कुछ दिया है।' मैक्सवेल ने अपनी पोस्ट में यह भी इशारा किया कि उनकी आईपीएल यात्रा अब समाप्त हो सकती है।
मैक्सवेल का भावुक संदेश
अपनी पोस्ट में मैक्सवेल ने आईपीएल को धन्यवाद देते हुए कहा, 'आईपीएल ने मुझे बेहतर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बेहतर इंसान भी बनाया है। इस लीग में मैंने विश्व-स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेला, शानदार टीमों का हिस्सा बना और भारतीय दर्शकों की ऊर्जा ने हमेशा मुझे प्रेरित किया।' उन्होंने अंत में लिखा, 'यादें, चुनौतियां और भारत में मिली ऊर्जा, हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। धन्यवाद, उम्मीद है जल्द मिलेंगे।'
37 वर्षीय मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने इसे लिया है। उन्होंने लिखा, 'आईपीएल में बिताए गए कई यादगार सीजन के बाद, मैंने इस साल अपना नाम ऑक्शन में न डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा निर्णय है, और मैं इसे बहुत कृतज्ञता के साथ ले रहा हूं, क्योंकि इस लीग में मुझे काफी कुछ दिया है।' मैक्सवेल ने अपनी पोस्ट में यह भी इशारा किया कि उनकी आईपीएल यात्रा अब समाप्त हो सकती है।
मैक्सवेल का भावुक संदेश
अपनी पोस्ट में मैक्सवेल ने आईपीएल को धन्यवाद देते हुए कहा, 'आईपीएल ने मुझे बेहतर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बेहतर इंसान भी बनाया है। इस लीग में मैंने विश्व-स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेला, शानदार टीमों का हिस्सा बना और भारतीय दर्शकों की ऊर्जा ने हमेशा मुझे प्रेरित किया।' उन्होंने अंत में लिखा, 'यादें, चुनौतियां और भारत में मिली ऊर्जा, हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। धन्यवाद, उम्मीद है जल्द मिलेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्लेन मैक्सवेल
- फोटो : JIOHOTSTAR/STARSPORTS (Videograb)
चोट और फॉर्म ने बनाया फैसला मुश्किल
पिछले सीजन में मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेला था। उस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर एक अंगुली की चोट ने उन्हें सीजन से बाहर कर दिया। पंजाब ने उन्हें नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वह छह पारियों में महज 48 रन बना पाए थे। उम्मीदों पर खरे न उतरने के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ज्यादातर एक गेंदबाज की भूमिका में इस्तेमाल किया।
पिछले सीजन में मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेला था। उस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर एक अंगुली की चोट ने उन्हें सीजन से बाहर कर दिया। पंजाब ने उन्हें नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वह छह पारियों में महज 48 रन बना पाए थे। उम्मीदों पर खरे न उतरने के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ज्यादातर एक गेंदबाज की भूमिका में इस्तेमाल किया।
ग्लेन मैक्सवेल
- फोटो : IPL/BCCI
उतार-चढ़ाव भरा रहा मैक्सवेल का सफर
मैक्सवेल का आईपीएल करियर बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा। उन्हें पहली बार 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और उस सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने गए। उसके बाद उनका प्रदर्शन कई सीजन में उतार चढ़ाव भरा रहा। कभी उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से मैच जिताए तो कभी निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनके आक्रामक खेल, अनोखे शॉट्स और पार्ट-टाइम स्पिन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक अनोखी पहचान दी। मैक्सवेल के लिए 2014, 2021 और 2023 बल्ले से सबसे बेहतरीन सीजन रहा। उन्होंने साल 2014 में 552 रन बनाए। पंजाब के फाइनल तक के सफर में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वहीं, साल 2021 में उन्होंने 513 रन और 2023 में 400 रन बनाए।
मैक्सवेल का आईपीएल करियर बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा। उन्हें पहली बार 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और उस सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने गए। उसके बाद उनका प्रदर्शन कई सीजन में उतार चढ़ाव भरा रहा। कभी उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से मैच जिताए तो कभी निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनके आक्रामक खेल, अनोखे शॉट्स और पार्ट-टाइम स्पिन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक अनोखी पहचान दी। मैक्सवेल के लिए 2014, 2021 और 2023 बल्ले से सबसे बेहतरीन सीजन रहा। उन्होंने साल 2014 में 552 रन बनाए। पंजाब के फाइनल तक के सफर में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वहीं, साल 2021 में उन्होंने 513 रन और 2023 में 400 रन बनाए।
विज्ञापन
ग्लेन मैक्सवेल
- फोटो : ANI
क्या IPL में वापसी संभव है?
हालांकि, मैक्सवेल ने साफ शब्दों में संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनका सी यू सून (See You Soon) संदेश यह संकेत देता है कि वे भविष्य में मेंटर, कोच या टीम अंबेसडर की भूमिका में आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। मैक्सवेल का आईपीएल सफर भले ही समाप्ति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा हो, लेकिन अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जैसे आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेसिस ने लीग छोड़ते समय अपने पीछे एक विरासत छोड़ी, मैक्सवेल का इस लीग पर प्रभाव उससे कम नहीं है।
हालांकि, मैक्सवेल ने साफ शब्दों में संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनका सी यू सून (See You Soon) संदेश यह संकेत देता है कि वे भविष्य में मेंटर, कोच या टीम अंबेसडर की भूमिका में आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। मैक्सवेल का आईपीएल सफर भले ही समाप्ति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा हो, लेकिन अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जैसे आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेसिस ने लीग छोड़ते समय अपने पीछे एक विरासत छोड़ी, मैक्सवेल का इस लीग पर प्रभाव उससे कम नहीं है।