Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs SA T20 2022 Match Highlights: South Africa beat India by 7 wickets in 1st Match at Delhi David Miller Rassie van der Dussen News in Hindi| T20 Series 2022
{"_id":"62a230b03ddaf02dd01c2777","slug":"ind-vs-sa-t20-2022-match-highlights-south-africa-beat-india-by-7-wickets-in-1st-match-at-delhi-david-miller-rassie-van-der-dussen-news-in-hindi-t20-series-2022","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दक्षिण अफ्रीका सात विकेट से जीता: बतौर कप्तान पहला मैच हारे ऋषभ पंत, भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूका, मिलर-डुसेन ने जीत छीनी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
दक्षिण अफ्रीका सात विकेट से जीता: बतौर कप्तान पहला मैच हारे ऋषभ पंत, भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूका, मिलर-डुसेन ने जीत छीनी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 09 Jun 2022 11:52 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका का यह टी-20 में सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले उन्होंने 2007 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रन चेज किया था। टीम इंडिया की नजर यह मैच जीतकर रिकॉर्ड लगातार 13वां टी-20 मुकाबला अपने नाम करने पर थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।
विज्ञापन
1 of 7
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी-20 मैच
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर और रसी वान डर डुसेन ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 131 रन की नाबाद साझेदारी की। यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा।
That's that from the 1st T20I.
South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.
मिलर और डुसेन ने अपने दम पर मैच जिताया
- फोटो : सोशल मीडिया
यह दक्षिण अफ्रीका का टी-20 में सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले उन्होंने 2007 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रन चेज किया था। टीम इंडिया की नजर यह मैच जीतकर रिकॉर्ड लगातार 13वां टी-20 मुकाबला अपने नाम करने पर थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।
भारत ने इस मैच से पहले टी-20 क्रिकेट में लगातार 12 जीत हासिल की थी। इस दौरान टीम इंडिया ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान, आयरलैंड और नामीबिया को हराया था। फिर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने लगातार 12-12 टी-20 जीते हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। यह भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में हाईएस्ट स्कोर रहा। इससे पहले भारत ने 2018 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 203 रन बनाए थे। यह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट टोटल था। इससे पहले दिल्ली के मैदान पर भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 202 रन बनाए थे।
(फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई)
4 of 7
ईशान किशन
- फोटो : सोशल मीडिया
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। ईशान किशन ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी निभाई। ऋतुराज 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वेन पार्नेल ने तेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशान किशन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत को 100 के पार पहुंचाया।
ईशान ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। ईशान 48 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 80 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस अय्यर 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
5 of 7
कप्तान ऋषभ पंत
- फोटो : BCCI
श्रेयस को ड्वेन प्रिटोरियस ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी संभाली और स्कोर 200 के पार ले गए। कप्तान पंत आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली। उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर 18 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक ने भी तूफानी पारी खेली।
भारतीय उपकप्तान 12 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्जे, पार्नेल और प्रिटोरियस को एक-एक विकेट मिला।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।