सब्सक्राइब करें

IPL 2025: RCB के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने किशन को है इस बात का मलाल; जानें कमिंस ने किसे बताया सीजन की नई खोज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 24 May 2025 09:09 AM IST
सार

एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है।

विज्ञापन
IPL 2025: Player of the Match Ishan Kishan regrets this; Pat Cummins called Eshan Malinga new find SRH vs RCB
पैट कमिंस और ईशान किशन - फोटो : ANI
loader
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हालांकि, वह इस आईपीएल सत्र में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने फैंस से आगे कड़ी मेहनत का वादा किया है। किशन की नाबाद 94 रन की पारी ने पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 42 रनों की बड़ी जीत दिलाई।
Trending Videos
IPL 2025: Player of the Match Ishan Kishan regrets this; Pat Cummins called Eshan Malinga new find SRH vs RCB
ईशान किशन - फोटो : IPL/BCCI
किशन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'कुल मिलाकर प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं। मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था। यह सीखने का खेल है। आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा।' इस खब्बू बल्लेबाज ने 48 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि उन्हें लखनऊ की पिच की प्रकृति का अंदाजा तब हुआ जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सिर्फ चार ओवर में 54 रन जोड़ दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2025: Player of the Match Ishan Kishan regrets this; Pat Cummins called Eshan Malinga new find SRH vs RCB
ईशान किशन - फोटो : IPL/BCCI
उन्होंने कहा, 'गेंद को देखना और अपना खेल खेलना महत्वपूर्ण है। जिस क्षण मैंने अभिषेक और ट्रैविस हेड को इस तरह से खेल की शुरुआत करते देखा, मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छी पिच है। मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था। योजना बहुत सरल थी।' एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है।
IPL 2025: Player of the Match Ishan Kishan regrets this; Pat Cummins called Eshan Malinga new find SRH vs RCB
ईशान मलिंगा - फोटो : Eshan Malinga Instagram
वहीं, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'इस सीजन में वापसी करते हुए थोड़ी देर हो गई, लेकिन हमने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा ऑलराउंड प्रयास किया। अब जब नीतीश वापस गेंदबाजी कर रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि हमारे पास एक छठा गेंदबाज है। अभिषेक हमेशा मुझसे कहते रहे हैं कि वह एक अच्छा विकल्प हैं और मुझे उनका उपयोग करना चाहिए। हमने विकेट को गलत समझा था। हमने सोचा था कि यह 170 रन का विकेट हो सकता है और फिर जब कुछ बल्लेबाज आउट होकर वापस आए तो उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छा विकेट है और हमें काफी रन बनाने होंगे। ईशान मलिंगा हमारे लिए शानदार रहे हैं आप उन्हें जहां भी गेंदबाजी करने कहते हैं, उन्होंने वहां विकेट लिए हैं। उनके पास बहुत सारे हथियार हैं - तेज यॉर्कर और शानदार डिपिंग स्लोअर बॉल। इस सीजन में वह एक खोज रहे हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed