{"_id":"68313f6262b6a4363a09de0f","slug":"ipl-2025-player-of-the-match-ishan-kishan-regrets-this-pat-cummins-called-eshan-malinga-new-find-srh-vs-rcb-2025-05-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2025: RCB के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने किशन को है इस बात का मलाल; जानें कमिंस ने किसे बताया सीजन की नई खोज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2025: RCB के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने किशन को है इस बात का मलाल; जानें कमिंस ने किसे बताया सीजन की नई खोज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 24 May 2025 09:09 AM IST
सार
एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है।
विज्ञापन
1 of 4
पैट कमिंस और ईशान किशन
- फोटो : ANI
Link Copied
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हालांकि, वह इस आईपीएल सत्र में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने फैंस से आगे कड़ी मेहनत का वादा किया है। किशन की नाबाद 94 रन की पारी ने पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 42 रनों की बड़ी जीत दिलाई।
Trending Videos
2 of 4
ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
किशन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'कुल मिलाकर प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं। मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था। यह सीखने का खेल है। आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा।' इस खब्बू बल्लेबाज ने 48 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि उन्हें लखनऊ की पिच की प्रकृति का अंदाजा तब हुआ जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सिर्फ चार ओवर में 54 रन जोड़ दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
उन्होंने कहा, 'गेंद को देखना और अपना खेल खेलना महत्वपूर्ण है। जिस क्षण मैंने अभिषेक और ट्रैविस हेड को इस तरह से खेल की शुरुआत करते देखा, मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छी पिच है। मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था। योजना बहुत सरल थी।' एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है।
4 of 4
ईशान मलिंगा
- फोटो : Eshan Malinga Instagram
वहीं, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'इस सीजन में वापसी करते हुए थोड़ी देर हो गई, लेकिन हमने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा ऑलराउंड प्रयास किया। अब जब नीतीश वापस गेंदबाजी कर रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि हमारे पास एक छठा गेंदबाज है। अभिषेक हमेशा मुझसे कहते रहे हैं कि वह एक अच्छा विकल्प हैं और मुझे उनका उपयोग करना चाहिए। हमने विकेट को गलत समझा था। हमने सोचा था कि यह 170 रन का विकेट हो सकता है और फिर जब कुछ बल्लेबाज आउट होकर वापस आए तो उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छा विकेट है और हमें काफी रन बनाने होंगे। ईशान मलिंगा हमारे लिए शानदार रहे हैं आप उन्हें जहां भी गेंदबाजी करने कहते हैं, उन्होंने वहां विकेट लिए हैं। उनके पास बहुत सारे हथियार हैं - तेज यॉर्कर और शानदार डिपिंग स्लोअर बॉल। इस सीजन में वह एक खोज रहे हैं।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।