सब्सक्राइब करें

IND vs PAK: 'विश्व कप में भारत को उसके घर में हराना लगभग नामुमकिन', मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 09 Sep 2023 09:28 AM IST
सार

अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान को एक अच्छे बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी खल रही है, लेकिन वे विश्व कप में जीत के लिए पसंदीदा टीम में से एक के रूप में भारत में उतरेंगे।

विज्ञापन
ODI World Cup 2023: Pakistan Pacer Shoaib Akhtar said Beating India In India Most Impossible Thing; IND vs PAK
शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है - फोटो : सोशल मीडिया
वनडे विश्व कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। पांच अक्तूबर से शुरू होने वाला वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर को लगता है कि भारत को उसके घर में हराना लगभग नामुमकिन है।


उन्होंने पाकिस्तानी टीम में एक अच्छे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी भी महसूस की। पाकिस्तान की टीम में फहीम अशरफ पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन शोएब को हार्दिक पांड्या जैसी काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी की तलाश है।
Trending Videos
ODI World Cup 2023: Pakistan Pacer Shoaib Akhtar said Beating India In India Most Impossible Thing; IND vs PAK
अफरीदी और कोहली - फोटो : सोशल मीडिया
अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान को एक अच्छे बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी खल रही है, लेकिन वे विश्व कप में जीत के लिए पसंदीदा टीम में से एक के रूप में भारत में उतरेंगे। अख्तर ने कहा कि गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम काफी  ताकतवर है, जबकि बल्लेबाजी में भी टीम व्यवस्थित दिख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ODI World Cup 2023: Pakistan Pacer Shoaib Akhtar said Beating India In India Most Impossible Thing; IND vs PAK
पाकिस्तान की टीम - फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल रही है। पाकिस्तान भारत में पसंदीदा देश के रूप में उतरेगा। मैं आपके साथ बहुत ईमानदार रहूंगा।साथ ही एशिया कप में भी मुझे लगता है कि वे पसंदीदा टीमों में से एक हैं। भारत और पाकिस्तान उपमहाद्वीप में खेलने वाली दो बेस्ट टीमें हैं। भारत को उसके घर में हराना लगभग नामुमकिन जैसी बात होने वाली है, वहीं पाकिस्तान को भी भारतीय कंडीशन में हराना आसान नहीं होगा। दोनों टीमों के पास अच्छी पेस बैटरी है। पाकिस्तान के पास शानदार पेस बैटरी है, स्पिनर भी अच्छे हैं और दोनों टीमों में आत्मविश्वास है।
ODI World Cup 2023: Pakistan Pacer Shoaib Akhtar said Beating India In India Most Impossible Thing; IND vs PAK
पाकिस्तान क्रिकेट टीम - फोटो : सोशल मीडिया
अख्तर ने कहा- पाकिस्तान के पास जो बैटिंग यूनिट है, पहले वह कमजोर दिखती थी। लेकिन अब वह एक बहुत ही व्यवस्थित टीम की तरह दिखते हैं। ऐसा लगता है कि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्कोर का पीछा कर सकते हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज इतनी आसानी से आउट नहीं होंगे। टीम किसी भी स्कोर का पीछा करने के लिए तैयार दिख रही है। कुल मिलाकर पाकिस्तान की टीम एक अच्छी टीम लग रही है। पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए टीम का एलान कर दिया है। लगभग वही टीम एशिया कप में भी खेल रही है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंच चुकी हैं। इस टूर्नामेंट सुपर फोर राउंड में दोनों टीमों का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होगा। दोनों के बीच ग्रुप मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।
विज्ञापन
ODI World Cup 2023: Pakistan Pacer Shoaib Akhtar said Beating India In India Most Impossible Thing; IND vs PAK
रोहित शर्मा और बाबर आजम - फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगहा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या  (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed