क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत हुए 13 दिन हो चुके हैं और टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है। इन सबके बीच क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है तो 16 जून का जब दो बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें एशिया कप के बाद एक बार फिर से टकराएंगी।
नीचता पर उतरा पाकिस्तान, भारत-पाक मैच से पहले विंग कमांडर अभिनंदन का उड़ाया मजाक
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के मैच को लेकर एक पाकिस्तानी चैनल ने बेहद शर्मनाक और निचले स्तर का विज्ञापन बनाया है। इस विज्ञापन में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मजाक उड़ाया गया है।
बता दें कि इसी साल 14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलावामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की थी। जिसके अगले दिन पाकिस्तानी सेना के विमानों ने भारतीय सरहद के अंदर घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय वायुसेना के तैयार सुखोई और मिग विमानों ने दुश्मन के विमानों को खदेड़ दिया लेकिन पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते वक्त विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन एलओसी पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया और क्रैश हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया।
उसी दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा अभिनंदन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें अभिनंदन पाकिस्तान की आर्मी को कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उसी की तर्ज पर पाकिस्तान के एक जैज टीवी ने यह घटिया टीवी एड बनाया है।
जिस तरह अभिनंदन से चाय की स्वाद को लेकर सवाल किया गया था, ठीक उसी तरह इस विज्ञापन में शख्स से चाय के बारे में पूछा जाता है।
पाकिस्तानी ऐड में अभिनंदन के जैसे मूंछ वाले शख्स को दिखाया गया है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के जैसी नीली जर्सी भी पहनी है। विज्ञापन में इस शख्स के हाथ में चाय का कप है, जिस तरह विंग कमांडर अभिनंदन को चाय पिलाते हुए पाकिस्तान में पूछताछ किया गया था। विज्ञापन में अभिनंदन से हुई पूछताछ का नकल किया गया है।