सब्सक्राइब करें

नीचता पर उतरा पाकिस्तान, भारत-पाक मैच से पहले विंग कमांडर अभिनंदन का उड़ाया मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rajeev Rai Updated Wed, 12 Jun 2019 02:33 PM IST
विज्ञापन
Pakistani TV ad mocks wing commander abhinandan Varthaman before India pakistan world cup match
अभिनन्दन - फोटो : अमर उजाला

क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत हुए 13 दिन हो चुके हैं और टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है। इन सबके बीच क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है तो 16 जून का जब दो बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें एशिया कप के बाद एक बार फिर से टकराएंगी।



विश्व क्रिकेट में इन दोनों टीमों का मैच बहुत तनावपूर्ण और जोश से भरा होता है और यही कारण है कि जब भी दोनों टीमों के मुकाबले होते हैं, हर किसी की धड़कनें थम जाती हैं।

मैच का आलम यह होता है कि खिलाड़ियों के अलावा दोनों देशों के बाजार भी इसे खूब भुनाने की कोशिश करते हैं और अपने-अपने देश को बड़ा और दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि इस मैच से चंद दिन पहले अब दोनों ही देशों के चैनलों ने भी एक दूसरे पर छींटाकशी शुरू कर दी है।



इस मामले में अब पाकिस्तान के एक चैनल ने सभी मर्यादाओं को लांघते हुए भारतीय सेना के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक बनाने की शर्मनाक कोशिश की है जिसपर खासा विवाद हो गया है। 

Trending Videos
Pakistani TV ad mocks wing commander abhinandan Varthaman before India pakistan world cup match
पाकिस्तानी विज्ञापन - फोटो : social media

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के मैच को लेकर एक पाकिस्तानी चैनल ने बेहद शर्मनाक और निचले स्तर का विज्ञापन बनाया है। इस विज्ञापन में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मजाक उड़ाया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Pakistani TV ad mocks wing commander abhinandan Varthaman before India pakistan world cup match
abhinandan

बता दें कि इसी साल 14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलावामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की थी। जिसके अगले दिन पाकिस्तानी सेना के विमानों ने भारतीय सरहद के अंदर घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय वायुसेना के तैयार सुखोई और मिग विमानों ने दुश्मन के विमानों को खदेड़ दिया लेकिन पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते वक्त विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन एलओसी पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया और क्रैश हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया। 

Pakistani TV ad mocks wing commander abhinandan Varthaman before India pakistan world cup match
पाकिस्तानी विज्ञापन - फोटो : social media

उसी दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा अभिनंदन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें अभिनंदन पाकिस्तान की आर्मी को कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। उसी की तर्ज पर पाकिस्तान के एक जैज टीवी ने यह घटिया टीवी एड बनाया है।

जिस तरह अभिनंदन से चाय की स्वाद को लेकर सवाल किया गया था, ठीक उसी तरह इस विज्ञापन में शख्स से चाय के बारे में पूछा जाता है।

विज्ञापन
Pakistani TV ad mocks wing commander abhinandan Varthaman before India pakistan world cup match
पाकिस्तानी विज्ञापन - फोटो : social media

पाकिस्तानी ऐड में अभिनंदन के जैसे मूंछ वाले शख्स को दिखाया गया है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के जैसी नीली जर्सी भी पहनी है। विज्ञापन में इस शख्स के हाथ में चाय का कप है, जिस तरह विंग कमांडर अभिनंदन को चाय पिलाते हुए पाकिस्तान में पूछताछ किया गया था। विज्ञापन में अभिनंदन से हुई पूछताछ का नकल किया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed