भारत और इंग्लैंड के बीच आज से एकदिवसीय सीरीज की जंग शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गेंदबाजों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। इंग्लैंड के पास जहां तूफानी गेंदबाज मार्क वुड हैं वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज भी अपनी तेज गेंदों से समां बांधेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच जब कभी वनडे मुकाबले हुए तो टीम इंडिया के कुछ गेंदबाज इंग्लिश टीम पर हमेशा भारी पड़े। आइए हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया।
वनडे में भारत के इन गेंदबाजों ने छुटाया है इंग्लैंड का पसीना, जानें किसने झटके कितने विकेट
रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में भारत की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के विरुद्ध 22 मैच खेले जिनमें 37 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
हरभजन सिंह
टीम इंडिया की ओर से हरभजन सिंह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए 23 मैचों में 36 विकेट लिए। हरभजन सिंह का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा।
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ भारत की ओर से वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। श्रीनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेले जिनमें वह 35 विकेट झटकने में सफल रहे। श्रीनाथ का इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 41 रन देकर 5 विकेट रहा।
आर अश्विन
वनडे में रविचंद्रन अश्विन की स्पिन बॉलिंग का सामने करने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हमेशा दिक्कत हुई। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैच खेले जिनमें उन्होंने 35 विकेट लिए। इंग्लैंड के विरुद्ध अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन पर 3 विकेट रहा।